वाराणसी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान! कांवड़ियों को ‘आतंकवादी’ और ‘उपद्रवी’ कहना आस्था का अपमान

CM Yogi Adityanath Big Statement in Varanasi: वाराणसी में आयोजित एक संगोष्ठी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों को 'आतंकवादी' और 'उपद्रवी' कहे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

2 min read
Jul 18, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान | Image Source - Social Media

Big statement of Chief Minister Yogi Adityanath in Varanasi: सावन के पावन महीने में जब पूरा उत्तर भारत भोलेनाथ की भक्ति में लीन होता है, तब कांवड़ यात्रा भी श्रद्धा, संयम और अनुशासन का प्रतीक बन जाती है। इसी संदर्भ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों को 'आतंकवादी' और 'उपद्रवी' कहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और यह सनातन आस्था का खुला अपमान है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि कुछ असामाजिक तत्व और कुछ खास समुदाय के लोग जानबूझकर कांवड़ यात्रियों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। “कांवड़ यात्रा किसी भी प्रकार के उपद्रव या असामाजिक गतिविधि का मंच नहीं, बल्कि यह भगवान शिव के प्रति आस्था और भक्ति की अभिव्यक्ति है। कुछ लोग उन्हें 'आतंकवादी' या 'उपद्रवी' कहकर हमारी सांस्कृतिक विरासत और सनातन धर्म की परंपराओं का अपमान कर रहे हैं। ये मानसिकता शर्मनाक है,” सीएम योगी ने कहा।

ये भी पढ़ें

PM Modi Bihar Visit: बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, बिहारवासियों को दिया 7217 करोड़ रुपये की सौगात

बिरसा मुंडा की विरासत पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी स्थित वसंत महिला महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए। संगोष्ठी का विषय था - "बिरसा मुंडा की विरासत: आदिवासी सशक्तीकरण और राष्ट्रीय आंदोलन के लिए उत्प्रेरक विषय"।

दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन 18 और 19 जुलाई को

महाविद्यालय एवं भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। आयोजन में देशभर के शिक्षाविद, शोधार्थी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। इस संगोष्ठी में 100 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पद्मश्री अशोक भगत ने आदिवासी समाज की सांस्कृतिक पहचान, संघर्ष और योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बिरसा मुंडा को ‘भारत के स्वतंत्रता संग्राम का सच्चा प्रेरणास्त्रोत’ बताया।

आस्था, संस्कृति और सामाजिक न्याय पर केंद्रित योगी का संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि आज जब भारत अपनी सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर पुनर्स्थापित कर रहा है, तब आस्था पर चोट करने वालों के मंसूबे सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा, “हमारी आस्था, परंपरा और संस्कृति हमारी शक्ति हैं। जो लोग इन पर हमला करते हैं, वे भारत की आत्मा पर हमला करते हैं।”

सीएम योगी ने अपने भाषण में बिरसा मुंडा के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें आदिवासी समाज के नायक के रूप में बताया। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा का जीवन आदिवासी जागरूकता, आत्म-सम्मान और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है।

ये भी पढ़ें

पौधरोपण कर दी पर्यावरण संरक्षण की जानकारी

Also Read
View All

अगली खबर