वाराणसी

PM Modi Nomination: कौन हैं पीएम मोदी के 4 प्रस्तावक? राम मंदिर से जुड़ा है खास कनेक्शन

PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया, जिसमें PM मोदी के 4 प्रस्तावक मौजूद रहे। आइए जानते हैं इनके बारे में… 

less than 1 minute read
May 14, 2024
PM Modi Nomination

PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से तीसरी बार मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। पीएम के नामांकन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, रामदास अठावले, चंद्रबाबू नायडू, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पवन कल्याण, संजय निषाद, हरदीप सिंह पुरी, जीतनराम मांझी और ओमप्रकाश राजभर समेत कई नेता शामिल रहे।

ये हैं पीएम मोदी के प्रस्तावक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावकों में आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर का नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं कि पीएम मोदी के चारों प्रस्तावकों कौन हैं। 

आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़: श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकाला था और प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य पुजारी भी थे।

बैजनाथ पटेल: जनसंघ के समय से कार्यकर्ता हैं।

संजय सोनकर: संजय सोनकर वाराणसी भाजपा के जिला महामंत्री हैं।

प्रस्तावक के लिए 26 नामों पर हुआ था मंथन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के नामांकन के लिए चारों प्रस्तावकों के नाम पर अपनी मुहर लगाई थी। पहले पार्टी ने 26 नामों का चयन किया था। अमित शाह ने इन प्रस्तावित नामों की लिस्ट को लेकर कोर कमेटी से चर्चा की थी।

2014 में ये थे मोदी के प्रस्तावक

महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र गिरधर मालवीय

शास्त्रीय गायक पं. छन्नूलाल मिश्रा

नाविक भद्रा प्रसाद निषाद

बुनकर अशोक कुमार

2019 में ये थे प्रस्तावक

विज्ञानी रमाशंकर पटेल

शिक्षाविद प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला

डोम राजा जगदीश चौधरी

भाजपा के पुराने कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता

Also Read
View All

अगली खबर