Fake NSG Commando Arrest: वाराणसी में पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को फर्जी NSG कमांडो बताकर अब तक 25 से अधिक महिलाओं को अपने जाल में फंसा चुका था। आरोपी मेट्रीमोनियल साइट्स के ज़रिए महिलाओं से संपर्क कर शादी करता और बाद में भावनात्मक व आर्थिक शोषण करता था।
UP Crime Update Fake NSG commando arrested in Varanasi: मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली और पंजाब तक फैले एक बड़ा मज़मूआ सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने NSG कमांडो, सेना अधिकारी और झूठे नामों से महिलाओं को फंसाकर शादी, पैसा ठगी और धमकियां दीं। वाराणसी पुलिस ने इस शातिर अपराधी को कन्दवा इलाके से गिरफ्तार किया, जिसने अब तक 25 से अधिक महिलाओं को अपना शिकार बनाया था।
इसी सप्ताह की कार्रवाई: वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र की एक महिला की शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। महिला ने कथित पति की रक्तचाप और असलियत की गहरी जानकारी लेने के बाद एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे कन्दवा इलाके के घर से दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह महिलाओं से मोटिवेशनल वेबसाइट्स और मेट्रीमोनियल साइट्स पर संपर्क करता था। खुद को कभी "जोसफ", "विक्रम", "मेजर" या "NSG कमांडो" बताकर वह महिलाओं का विश्वास जीता।
वे उन्हें सेना, सुरक्षा बलों या NSG जैसे ऊँचे पदों पर होने का भ्रम देते, जिससे महिलाएं प्रभावित होतीं।
देशव्यापी निशाना: 25 से अधिक महिलाओं को बनाया शिकार
पुलिस अब आरोपी के मोबाइल और लैपटॉप की डिजिटल फॉरेंसिक जांच कर रही है। इसमें महिलाओं के साथ बातचीत और ट्रांजैक्ट हुई धन राशि की जांच हो रही है। संभावना जताई जा रही है कि इससे और पीड़ित सामने आ सकते हैं।
वाराणसी पुलिस ने मीडिया को बताया कि आरोपी के पास कई स्थलों में पहले से प्रकरण दर्ज हैं, लेकिन उसका कब्जा नहीं हो पाया था। एसपी रामेश वर्मा ने कहा कि “वह बेहद मासूमियत भरे अंदाज़ में बातचीत करता था… लेकिन यह एक ख़ूँख़ार ठग साबित हुआ। हम अब सभी पीड़ित महिलाओं से अपील करते हैं कि वह तुरंत चितईपुर थाना या अन्य निकटतम थानों में संपर्क करें।”
यह मामला यह स्पष्ट करता है कि केवल विश्वास करना खतरनाक हो सकता है, खासकर तब जब चेहरे पर फर्जी सरकारी पहचान हो। जागरूक रहना आवश्यक है क्योंकि अपराधी जाली पहचान से मानसिक और आर्थिक दबाव भी बना सकते हैं।