Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'टैरिफ वॉर' के तहत सबसे पहले जिन देशों पर टैरिफ की घोषणा की थी, उनमें कनाडा और मैक्सिको का नाम भी शामिल था। हालांकि उन्होंने फिर इस पर एक महीने के लिए रोक लगा दी थी। हालांकि ट्रंप ने साफ कर दिया है कि ये दोनों देश किसी भी तरफ से टैरिफ से नहीं बच सकते। ऐसे में अब कनाडा ने भी अमेरिका पर पलटवार किया है।
अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 'टैरिफ वॉर' (Tariff War) के तहत जनवरी में ही चीन (China), कनाडा (Canada) और मैक्सिको (Mexico) पर 1 फरवरी से टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। ट्रंप ने कहा था कि मैक्सिको और कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 25% टैरिफ और चीन से आयात पर 10% टैरिफ लगेगा। हालांकि बाद में मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम (Claudia Sheinbaum) और कनाडा के कार्यवाहक पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने ट्रंप से बात की, जिसके बाद उन्होंने दोनों देशों पर लागू किए टैरिफ पर एक महीने की रोक लगा दी थी। हालांकि इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया था कि इन दोनों देशों पर तय समयानुसार ही टैरिफ लगेंगा।
ट्रंप ने सोमवार को मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कनाडा और मैक्सिको टैरिफ से बच नहीं सकते। दोनों देशों पर आज, यानी कि मंगलवार, 4 मार्च से टैरिफ लागू होगा।
'टैरिफ वॉर' पर कनाडा ने अमेरिका पर पलटवार किया है। देश के कार्यवाहक पीएम ट्रूडो ने साफ कर दिया है कि अमेरिका, कनाडा पर जैसा टैरिफ लगाएगा, कनाडा भी अमेरिका पर वैसा ही टैरिफ लगाएगा।
यह भी पढ़ें- रमजान के दौरान नमाज पढ़कर मस्जिद से निकल रहे लोगों पर गोलीबारी, सीरिया में 4 की मौत और 13 घायल
ट्रूडो ने कहा कि अमेरिका के इस कदम का कोई औचित्य नहीं है। ऐसे में अमेरिका की तरफ से लोकल समयसानुसार आधी रात 12 बजे से अगर कनाडा पर अगर टैरिफ लगाया गया, तो 12 बजकर 01 मिनट से कनाडा भी 155 बिलियन डॉलर्स के अमेरिकी सामान पर 25% टैरिफ लगाएगा।