Exit Poll: जापान के एक्ज़िट पोल में अनुमान लगाया गया है कि सत्तारूढ़ पार्टी समेत किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है। जिसका मतलब है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष की दोनों प्रमुख पार्टियां बिना गठबंधन सत्ता में नहीं आ सकती हैं।
Exit Poll: दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जापान में सत्तारूढ़ गठबंधन को संसदीय बहुमत नहीं मिल पाएगा। देश में (Japan) रविवार को आम चुनावों के लिए हुई वोटिंग के दौरान एक्जिट पोल के अनुसार कांटे की टक्कर में सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) को निचले सदन में 153-219 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, कांटे की टक्कर में संवैधानिक डेमोक्रेटिक पार्टी (CDP) को 128-191 सीट मिलने का अनुमान है।
'डायट' (सदन) पर नियंत्रण के लिए 233 सीटों की आवश्यकता होती है, जिसका अर्थ है कि दोनों ही प्रमुख पार्टियां बिना गठबंधन सत्ता में नहीं आ सकेगी। LDP ने पिछली बार एक छोटी कोमिटो पार्टी के साथ गठबंधन बनाया था लेकिन अनुमानों से पता चलता है कि उनका संयुक्त वोट शेयर अभी भी बहुमत से कम रह सकता है।
LDP के नेता व पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरु इशिबा को पार्टी प्रमुख और पीएम चुने जाने के तीन दिन बाद आकस्मिक चुनाव की घोषणा की गई थी। चुनाव कराने का यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब एलडीपी जनता के बीच अपनी धूमिल छवि को फिर से स्थापित करने के लिए बेताब है। एलडीपी के शासनकाल में घोटालों की बाढ़, मतदाता उदासीनता और रेकॉर्ड कम अनुमोदन रेटिंग देखी गई है। वहीं, विपक्षी दल भी एकजुट होने में असफल रहे हैं। संसद भंग होने से पहले मुख्य विपक्षी पार्टी की अनुमोदन रेटिंग भी सिर्फ 6.6% थी।