Kazakhstan Video Viral: कजाकिस्तान विमान दुर्घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है,जिस समय ख़ौफ़ज़दा यात्री अल्लाह को याद कर रहा था, ठीक उसी समय विमान नीचे की तरफ गिरा।
Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान के अक्तौ के पास बुधवार को हुई विमान दुर्घटना (Kazakhstan plane crash) में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार उस समय विमान में कुल 67 लोग सफर कर रहे थे, जिसमें से 62 यात्री और 5 क्रू सदस्य थे । इस बीच घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (VIRAL VIDEO) हो रहा है, जिसे एक यात्री ने हादसे के पहले रेकॉर्ड किया था। वायरल वीडियो को @clashreport ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किया है, जिसमें एक यात्री लगातार अल्लाह-हू-अकबर (Allahu Akbar) चिल्ला रहा है। यह आदमी विमान के अंदर का खौफनाक सीन रेकॉर्ड कर रहा था, तब प्लेन तेज गति से नीचे आ रहा था. उस दौरान प्लेन में मौजूद बाकी के लोग डर के मारे चिल्ला रहे थे ।
विमान दुर्घटना के बाद कजाक आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने कहा कि उसके कर्मचारियों ने विमान में लगी आग बुझाई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि घायलों के इलाज के लिए कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना से एक विशेष राहत व बचाव विमान की मदद से डॉक्टरों की एक टीम भी भेजी गई है।
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद के हालात का आकलन करते हुए अजरबैजान एयरलाइंस (Azerbaijan Airlines) के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट एम्ब्रेयर 190 में हुई दुर्घटना में सिर्फ 32 लोग ही बचे, अन्य सभी यात्रियों की मौत हो गई। जबकि विमान दुर्घटना में अजरबैजानी राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने 26 दिसंबर को पूर्व सोवियत देशों के समूह, स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रमंडल (CIS) के नेताओं के अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए रूस की एक नियोजित यात्रा रद्द कर दी। इसके अलावा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति अलीयेव के साथ फोन पर बात कर अफसोस का इजहार किया।