विदेश

Nepal Protest: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को दिया तोहफा, फ्री यात्रा और पूर्ण रिफंड की पेशकश

एयरलाइन ने अपने बयान में कहा- यह सहायता एयरलाइन के AI-संचालित चैट असिस्टेंट, टिया के ज़रिए बस नेपाल ट्रैवल टाइप करके आसानी से प्राप्त की जा सकती है।

2 min read
Sep 10, 2025
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नेपाल आने जाने वाले यात्रियों को दिया तोहफा (Photo-ians)

Nepal Protest: नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा कि 17 सितंबर तक नेपाल जाने या वहां से आने के लिए बुक किए गए यात्री बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी यात्रा को पुनर्निर्धारित कर सकते हैं या पूर्ण धन वापसी के लिए रद्द कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

‘पड़ोसी देशों में क्या हो रहा है’, नेपाल और बांग्लादेश का जिक्र कर Supreme court ने ऐसा क्यों कहा

यात्रियों की सुविधा के लिए लिया निर्णय

एयरलाइन ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए लिया है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा- नेपाल में मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम 17 सितंबर तक नेपाल जाने या वहां से आने के लिए बुकिंग कराने वाले मेहमानों को परिवर्तन शुल्क या किसी भी किराए के अंतर की पूरी छूट के साथ भविष्य की किसी भी यात्रा तिथि के लिए अपनी यात्रा को स्वतंत्र रूप से पुनर्निर्धारित करने के लिए समर्थन प्रदान कर रहे हैं। 

रद्द करने पर मिलेगी पूरी राशि

उन्होंने आगे कहा कि वैकल्पिक रूप से, जो यात्री इन तारीखों के लिए अपनी बुकिंग रद्द करना चुनते हैं, उन्हें उनके भुगतान के मूल तरीके या ट्रैवल एजेंट को पूरी राशि वापस कर दी जाएगी।"

आसानी से प्राप्त की जा सकती है सेवा

एयरलाइन ने अपने बयान में कहा- यह सहायता एयरलाइन के AI-संचालित चैट असिस्टेंट, टिया के ज़रिए बस नेपाल ट्रैवल टाइप करके आसानी से प्राप्त की जा सकती है। टिया एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट, व्हाट्सएप और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है। 

‘स्थिति पर रखेंगे नजर’

उन्होंने कहा कि नेपाल से आने-जाने के हमारे ऑपरेशन कल के बाद भी लगातार जारी रहेंगे। हम अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और स्थिति पर कड़ी नज़र रखते रहेंगे।

नेपाल में विरोध प्रदर्शन क्यों शुरू हुए

बता दें कि नेपाल सरकार द्वारा कर राजस्व और साइबर सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद 8 सितंबर को काठमांडू और पोखरा, बुटवल और बीरगंज सहित अन्य प्रमुख शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। इसके बाद पीएम केपी ओली और पूरे कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया। 

ये भी पढ़ें

Nepal Gen-Z Protest: हिंसा के बीच एयरपोर्ट को चालू करने के दिए आदेश, उड़ानें होंगी शुरू

Published on:
10 Sept 2025 06:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर