भारत से तनाव के बीच बांग्लादेश बिजली की समस्या से भी जूझ रहा है। इसी बीच भारत के अन्य पड़ोसी देश ने बांग्लादेश को बिजली का एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है।
भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) में चल रहे तनाव के बीच बांग्लादेश पिछले कुछ महीनों से कई समस्याओं से जूझ रहा है। इनमें बिजली की समस्या भी शामिल है। दरअसल बांग्लादेश में बिजली की ज़्यादातर सप्लाई भारत के बिज़नेसमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की अडानी पावर (Adani Power) कंपनी की तरफ से होती है। हालांकि अभी भी बांग्लादेश की तरफ से पुराना भुगतान बकाया है, जिस वजह से अडानी पावर ने 31 अक्टूबर, 2024 को बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई आधी कर दी थी। बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने अडानी पावर से बिजली की सप्लाई फिर से बहाल करने की गुहार भी लगाईं है, लेकिन अडानी ने यूनुस सरकार की गुहार को नज़रअंदाज़ कर दिया है। इसी बीच भारत के एक अन्य पड़ोसी देश ने बांग्लादेश को बिजली का एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है।
नेपाल (Nepal) ने बांग्लादेश को बिजली का एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है। नेपाल विद्युत प्राधिकरण ने बांग्लादेश को 40 मेगावॉट बिजली का एक्सपोर्ट फिर से शुरू कर दिया है। बिजली सप्लाई की यह बहाली नेपाल विद्युत प्राधिकरण, बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड और भारत के एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के बीच 2023 में हस्ताक्षरित एक त्रिपक्षीय समझौते के बाद हुई है।
नेपाल ने भले ही बांग्लादेश को बिजली का एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है, लेकिन इस काम के लिए उसे भारत की भी ज़रूरत पड़ रही है। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि कैसे? दरअसल नेपाल की तरफ से बांग्लादेश को बिजली का एक्सपोर्ट भारत की पावर लाइन्स के ज़रिए ही किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- इज़रायल और ईरान के बीच युद्ध के चलते नहीं रुक रही तबाही, दोनों देशों में अब तक इतने लोगों की हुई मौत
समझौते के तहत नेपाल की तरफ से फिलहाल अगले पांच महीने के लिए बांग्लादेश को बिजली का एक्सपोर्ट किया जाएगा। इस दौरान कुल 146.88 मिलियन यूनिट बिजली का एक्सपोर्ट किया जाएगा, जिससे अनुमानित 129 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त होगा। वहीं बांग्लादेश ने अगले पांच वर्षों के लिए नेपाल से बिजली एक्सपोर्ट करने पर सहमति जताई है।
नेपाल की तरफ से बांग्लादेश को एक्सपोर्ट की जाने वाली बिजली की रेट 6.40 अमेरिकी सेंट प्रति यूनिट तय की गई है। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू करीब 5.51 रूपए है।
यह भी पढ़ें- जानलेवा बनी बारिश, कांगो में 29 लोगों की गई जान