Pakistan in Chaos : पाकिस्तान में अराजकता का माहौल हो गया है और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है।
Pakistan : पाकिस्तान में मंगलवार को अराजकता जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ( Imran Khan supporters) की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ( PTI) पार्टी के हजारों कार्यकर्ता सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए (Protest) राजधानी के डी-चौक के करीब पहुंच गए। इस दौरान हिंसक झड़पों( violence) में कम से कम छह सुरक्षाकर्मियों सहित नौ लोगों की मौत के बाद सरकार ने सेना तैनात कर दी है। यह कदम सरकार और पीटीआई नेताओं के बीच दूसरे दौर की वार्ता विफल होने के बाद उठाया गया।
इमरान खान समर्थक प्रदर्शनकारी फरवरी में हुए चुनाव के कथित 'चुराए गए जनादेश' को लौटाने, जेल में बंद आंदोलनकारियों को रिहा करने और उस संविधान संशोधन को वापस लेने की मांग कर रहे हैं जिसमें कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए सरकार को सेना बुलाने का अधिकार दिया गया है। हालात के मददेनजर वहां क्रिकेट खेलने गई श्रीलंका की 'ए' टीम वापस लौट गई है। आशंका जताई जा रही है कि आइसीसी चैंपियंस ट्राफी की मेजबानी भी पाकिस्तान से छिन सकती है।
इमरान खान ने सोशल मीडिया पर डाली गई एक पोस्ट में अपने समर्थकों से अंतिम समय तक लड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने देश को बचाने और 'सच्ची आजादी' के लिए एकजुट होकर शांतिपूर्वक संघर्ष की बात कही है। हालांकि, उनके समर्थकों ने राजधानी में प्रवेश से रोकने के लिए लगाए गए अवरोध तोड़ना शुरू कर दिया है। इसके बाद प्रशासन ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए।
पीटीआई प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पों में अब तक दो पुलिस अधिकारी और पाकिस्तानी रेंजर्स के चार जवानों की मौत हो चुकी है। स्थिति तब और बिगड़ गई जब इस्लामाबाद-श्रीनगर हाइवे पर पीटीआई प्रदर्शनकारियों का एक वाहन रेंजर्स से टकरा गया। हिंसक झड़पों में प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की और उसके बाद गोलीबारी में एक रेंजर घायल हो गया। सरकार ने अधिसूचना जारी कर सेना को कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्फ्यू लगाने का अधिकार भी दे दिया है।
आंदोलनकारियों का नेतृत्व खान की पत्नी बुशरा बीबी कर रही हैं, जो किसी कीमत पर पीछे लौटने को तैयार नहीं हैं और हर हाल में राजधानी के डी-चौक पर प्रदर्शन की जिद कर रही हैं। यह इलाका पाकिस्तान की सत्ता का केंद्र माना जाता है। यहां अधिकतर सरकारी इमारतें और आला नेताओं, सैन्य अधिकारियों के निवास हैं। प्रशासन ने अत्यधिक संवेदनशील डी-चौक की बजाय प्रदर्शन के लिए संजनी इंटरचेंज का नाम सुझाया है, लेकिन बुशरा बीबी इसके लिए तैयार नहीं हैं।