Pakistan: अगर पीटीआई के संस्थापक इमरान खान को कोई समस्या है तो बैठिए और बात कीजिए, मैं अब भी कहता हूं कि आइए बैठ कर बात करें और मामले सुलझाएं।
Pakistan: पाकिस्तान तहरीके-इन्साफ पार्टी ने भी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तहरीके-इन्साफ पार्टी से बातचीत की पेशकश पर अपनी शर्तें रखीं और कहा कि एक समय था, जब आलोचना के बावजूद राजनेता एक-दूसरे के दुख-दर्द में शरीक होते थे औैर सदन में भी साथ रहते थे, आज मैं भी कहता हूं कि आइए बैठ कर बात करें और मामलात सुलझाएं।
नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता उमर अय्यूब ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री की पेशकश पर शर्तें दोहराईं और कहा कि पी टी आई संस्थापक इमरान खान समेत पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को रिहा करना चाहिए।
उमर अय्यूब ने कहा, 'मैं फॉर्म 47 के प्रधानमंत्री को बताना चाहता हूं, माहौल में सुधार हो रहा है, यह तब होगा जब मेरे प्रधानमंत्री इमरान खान बाहर आएंगे, यह तब होगा जब मेरे कैदी बाहर आएंगे, यह सदन उस समय काम कर सकेगा।'