विदेश

Nepal Protest Live: नेपाल में अब सेना ही सरकार, संभाली सुरक्षा की जिम्मेदारी

नेपाल हिंसा की आग में जल रहा है। पीएम ओली समेत पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया है। प्रदर्शनकारियों ने वित्त मंत्री को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है।

6 min read
Sep 09, 2025
नेपाल पीएम आवास के बाहर चली गोली (फोटो-IANS)

Nepal Protest: नेपाल में माहौल तनावपूर्ण है। काठमांडू, पोखरा समेत तमाम बड़े शहर हिंसा की आग में जल रहे हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (PM KP Sharma Oli) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास छोड़ दिया है। साथ ही, पूरे कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया है। पीएम ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति राम चंद्र पुडौल को भेज दिया है। वहीं वित्त मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। नेपाली सेना ने मंगलवार को घोषणा की कि वह रात 10 बजे से सुरक्षा अभियानों की कमान संभालने जा रही है।

नेपाल में अब सेना ही सरकार, संभाली सुरक्षा की जिम्मेदारी

नेपाल सेना ने मौजूदा हिंसा के मद्देनजर सैन्य कर्मियों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती के संबंध में एक विज्ञप्ति जारी की है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान प्रतिकूल परिस्थितियों का अनुचित लाभ उठाकर, कुछ समूह नागरिकों और सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, लूटपाट और आगजनी कर रहे हैं। नेपाल सेना एक बार फिर ऐसी गतिविधियों में शामिल न होने का आग्रह करती है। नेपाल में केपी शर्मा ओली का शासन अब खत्म हो गया है। अब देश की कमान सेना के हाथ में है। आर्मी चीफ ने कहा है कि आज रात 10 बजे से सेना सभी सुरक्षा तंत्रों को अपने हाथ में लेगी।

नेपाल आर्मी चीफ की आंदोलनकारियों से अपील- जनमत का सम्मान करेंगे या दखल देंगे?

नेपाल में युवा आंदोलन और नेताओं के इस्तीफे के बाद पहली बार सेना ने चुप्पी तोड़ी है। सेनाध्यक्ष ने कहा कि सेना लोकतंत्र और संविधान के साथ है, लेकिन जरूरत पड़ी तो स्थिति संभालने के लिए कदम उठाए जाएंगे। पूरी खबर पड़ने के लिए यहां करें क्लिक

प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा जेल का गेट, सैकड़ों कैदी फरार

नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शन लगातार बेकाबू होता रहा है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त चुकी है। धनगढ़ी में प्रदर्शनकारियों ने जेल का फाटक तोड़ा, जिसके बाद सैकड़ों कैदी जेल से फ़रार हो गए। वहीं, नेपाली सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों ने मंगलवार को एक संयुक्त अपील जारी कर प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने और बातचीत के जरिए संकट का समाधान करने का आग्रह किया।

केपी शर्मा ओली के घर में लगाई आग, राष्ट्रपति सहित कई मंत्रियों के आवास पर हमला

प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू में केपी शर्मा ओली के आवास में आग लगा दी और हवा में नोट उछाले। नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच इस्तीफा दे दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल सहित कई शीर्ष राजनेताओं के निजी आवासों पर हमला किया और संसद में तोड़फोड़ की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

मेयर ने पीएम केपी शर्मा के इस्तीफे को बताया जीत

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे पर काठमांडू के मेयर बालेन शाह की प्रतिक्रिया सामने आई है। बालेन शाह ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे को जीत करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की है।

प्रधानमंत्री के बाद अब नेपाल के राष्ट्रपति ने दिया इस्तीफा

नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया गया है। अब खबर आ रही है कि पीएम के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया है।

हिंसा में पूर्व पीएम की पत्नी की हुई मौत

नेपाल में हिंसा थमने का नाम ही ले रही है। पीएम केपी शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पीएम के इस्तीफा देने के कुछ समय बाद ही प्रदर्शनकारियों ने संसद में घुसकर परिसर की एक इमारत में आग लगा दी। वहीं अब एक हैरान करने वाली भी खबर सामने आई है। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम झालानाथ खनल के दल्लू स्थित उनके आवास पर हमला बोला और आग लगा दी। इस घटना में पूर्व पीएम की पत्नी बुरी तरह से जल गई थी और उनकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

नेपाल मेरा देश नहीं है, यह एक विदेशी देश है, इसलिए मैं…: ममता बनर्जी

सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में जेन जेड द्वारा किए गए हिंसक विरोध प्रदर्शन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता कहा कि देखिए, नेपाल मेरा देश नहीं है, यह एक विदेशी देश है, इसलिए मैं उनके आंतरिक मामलों पर टिप्पणी नहीं कर सकती। भारत सरकार बयान दे सकती है, लेकिन मैं नहीं। नेपाल हमारा पड़ोसी है और हम नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान और अन्य सभी सीमावर्ती देशों से प्यार करते हैं। अगर भारत सरकार हमें निर्देश देती है, तो हम उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे, अन्यथा स्थिति संभालना उनकी जिम्मेदारी है। हालांकि, मैं नेपाल से लगती सीमा पर स्थित सिलीगुड़ी और कलिम्पोंग के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करना चाहूंगी।

केपी शर्मा ने छोड़ा प्रधानमंत्री आवास

नेपाल में जेन जेड प्रदर्शनकारियों के विरोध में प्रदर्शन जारी है। बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रधानमंंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। केपी शर्मा ओली के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है। अब खबर आ रही है कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास छोड़ दिया है। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि केपी शर्मा ओली नेपाल छोड़ सकते हैं। प्रदर्शनकारियों ने ओली के घर में आग लगा दी है।

काठमांडू के लिए एयर इंडिया ने उड़ाने की रद्द

नेपाल में सरकार के खिलाफ जारी विरोधी प्रदर्शन को देखते हुए एयर इंडिया ने दिल्ली से काठमांडू के लिए अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है। काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया CPN (UML) का पार्टी दफ्तर

प्रदर्शनकारी काठमांडू सहित कई शहरों में बवाल काट रहे हैं। आज प्रदर्शनकारियों ने पीएम केपी शर्मा ओली की पार्टी CPN (UML) का पार्टी दफ्तर आग के हवाले कर दिया।

राष्ट्रपति के निजी आवास पर भीड़ का कब्जा

राष्ट्रपति राम चंद पडौल के निजी निवास पर भी भीड़ ने हमला किया है। भीड़ ने राष्ट्रपति के निजी निवास में तोड़फोड़ की है।

देउबा की पार्टी के सभी मंत्रियो का इस्तीफा

ओली सरकार में शामिल नेपाली कांग्रेस ने अपने मंत्रियों से इस्तीफा देने का आदेश दिया है। पार्टी के अगुआ और वर्तमान सरकार में उप-प्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह, आरजू राणा देउबा (विदेश मंत्री), तेजू लाल चौधरी (खेल), अजय चौरसिया (कानून), दीपक खड़का (ऊर्जा), ऐन बहादुर शाही (वानिकी), प्रदीप पौडेल (स्वास्थ्य एवं जनसंख्या), रामनाथ अधिकारी (कृषि) और बद्री पांडे (पर्यटन) ने इस्तीफा दिया है।

इसी के साथ नेपाल में गठबंधन सरकार टूटने का खतरा बढ़ गया है। देश में जुलाई 2024 से 88 सीटें वाली शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस और 79 सीटें वाली केपी शर्मा ओली की CPN (UML) मिलकर सरकार चला रही है।

गृह मंत्री रमेश लेखक और पूर्व पीएम देउबा के आवास में लगा दी आग

प्रदर्शनकारियों ने रमेश लेखक के आवास में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। रमेश ने सोमवार को हिंसा व आगजनी के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। खबरें सामने आ रही हैं कि हिंसक भीड़ ने कई मंत्रियों के घरों पर भी धावा बोला है और नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है।

पूर्व पीएम और नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के आवास पहुंचकर जमकर तांडव मचाया। प्रदर्शनकारियों ने संपत्ति में आग लगा दी। इस आगजनी में कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचने की खबर है।

प्रदर्शनकारियों के समर्थन में उतरे जल मंत्री, दिया इस्तीफा

आज केपी शर्मा ओली की सरकार में जल मंत्री प्रदीप यादव ने पद से इस्तीपा दे दिया। उन्होंने कहा कि वह सरकार में सेवा करने के योग्य नहीं हैं। प्रदीप ने कहा कि मैं जेन जेड युवा पीढ़ी द्वारा कल शुरू किए गए आंदोलन के समर्थन में और सरकार व प्रशासन द्वारा किए जा रहे दमन के विरोध में जल आपूर्ति मंत्रालय के मंत्री पद से अपने इस्तीफे की घोषणा करता हूं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने की अपील की है। अब तक चार मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के 21 सांसदों ने दिया इस्तीफा

राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के 21 सांसदों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का फैसला किया है। रवि लामिछाने के नेतृत्व में संसद में इन सांसदों की यह पहली जीत थी। पार्टी ने Gen-Z के विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।

इससे पहले पीएम ने आज ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई थी। वहीं, भक्तपुर के बालकोट में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के आवास के पास गोली चली। गोली लगने से 2 लोग घायल हो गए। नेपाल में एक के बाद एक करके ओली कैबिनेट के कई मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

PM सचिवालय की ओर से कहा गया था कि पीएम ओली स्थिति का आकलन करने के लिए और सार्थक निष्कर्ष निकालने के लिए सभी पक्षों से बातचीत कर रहे हैं। पीएम ओली ने शाम 6 बजे आधिकारिक निवास पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से निवेदन किया है कि वह शांति व धैर्य बनाए रखे।

Updated on:
09 Sept 2025 10:45 pm
Published on:
09 Sept 2025 12:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर