PM Modi और गूगल CEO के बीच इस बैठक को लेकर सुंदर पिचाई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि AI एक्शन समिट के लिए पेरिस में PM नरेंद्र मोदी से मिलकर बहुत खुशी हुई।
PM Modi meet with Sundar Pichai: फ्रांस में आयोजित हुई AI Action Summit 2025 में दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों और टेक दिग्गजो ने AI की उपयोगिता, फायदे, नुकसान, चुनौतियों पर चर्चा की। AI को भारत ने भविष्य की नौकरियों का बाजार बताते हुए अपना पक्ष रखा। इस समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने AI को लेकर ही एक बैठक की। इस बैठक में भारत में AI (AI In India) के अवसरों पर बात की गई। सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी के AI पर विज़न की सराहना की।
PM Modi और गूगल CEO के बीच इस बैठक को लेकर सुंदर पिचाई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि AI एक्शन समिट के लिए पेरिस में PM नरेंद्र मोदी से मिलकर बहुत खुशी हुई। हम दोनों ने AI के भारत में लाए जाने वाले अवसरों और भारत के डिजिटल बदलाव पर मिलकर काम करने के तरीकों पर बातचीत की।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में भारत-फ्रांस CEO फोरम को संबोधित किया था और कहा कि था कि ये फोरम आर्थिक संबंधों को मजबूत करने और नवाचार को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने ये भी कहा कि भारत और फ्रांस के कारोबारी नेता प्रमुख क्षेत्रों में नए अवसर पैदा करने के लिए एक साथ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ कारोबारी कार्यक्रम नहीं है, बल्कि ये भारत और फ्रांस के सबसे प्रतिभाशाली दिमागों का संगम है।
AI को लेकर पीएम मोदी ने पहले ही भारत का विजन दुनिया के सामने रख दिया है। AI समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने कह दिया था कि AI कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा हर क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। AI से डरने की जरूरत नहीं है, इससे नौकरियां नहीं जाएंगी बल्कि और नए तरीकों की नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया से AI के लिए संसाधनों और प्रतिभा को एक साथ लाने की अपील भी की है।