Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर देर रात किए गए रूसी ड्रोन अटैक के दौरान पोलैंड के एयरस्पेस का भी उल्लंघन हुआ। ऐसे में पोलिश सेना ने रूसी ड्रोन्स को मार गिराया।
रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच 42 महीने से चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। इस युद्ध की वजह से यूक्रेन में काफी तबाही मच चुकी है। जान-माल का भी काफी नुकसान हो चुका है और यह सिलसिला अभी भी बरकरार है। रूस आए दिन ही यूक्रेन पर हवाई हमले कर रहा है, जिसमें निर्दोष लोग भी जान गंवा रहे हैं और घरों, इमारतों और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को भी नुकसान पहुंच रहा है। देर रात एक बार फिर रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन अटैक किया, लेकिन इस दौरान पोलैंड (Poland) के एयरस्पेस का उल्लंघन हो गया।
पोलैंड की सेना ने बताया कि देर रात यूक्रेन पर हमले के दौरान कई रूसी ड्रोन्स ने पोलैंड के एयरस्पेस का बार-बार उल्लंघन किया। इस हरकत को पोलैंड की सेना ने रूस की तरफ से एक बड़ा उल्लंघन बताया।
रूसी ड्रोन्स के पोलैंड के एयरस्पेस में घुसने पर पोलिश सेना ने सख्त जवाब दिया। पोलिश सेना ने कई ड्रोन्स को मार गिराया। इन ड्रोन्स के मलबे को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है।
नागरिकों की सुरक्षा के लिए पोलैंड सरकार ने पॉडलास्की, माज़ोविएकी और लुबेल्स्की जैसे क्षेत्रों में लोगों से घरों में रहने की अपील की, क्योंकि ये क्षेत्र ड्रोन्स और उसका मलबा गिरने की वजह से सबसे ज़्यादा जोखिम में थे। साथ ही चार एयरपोर्ट्स पर कुछ समय के लिए संचालन बंद कर दिया गया है।