Afghanistan Road Accident: रोड एक्सीडेंट्स के मामलों में कमी होने की जगह इजाफा ही देखने को मिल रहा है। अफगानिस्तान में इसी तरह के एक रोड एक्सीडेंट ने 6 लोगों की जान ले ली।
रोड एक्सीडेंट्स (Road Accidents) दुनियाभर के लिए ही एक गंभीर समस्या है और हर साल इसके कई मामले सामने आते हैं। हर साल कई लोग रोड एक्सीडेंट्स में अपनी जान गंवा देते हैं और उससे भी ज़्यादा लोग इन हादसों में घायल हो जाते हैं। रोड एक्सीडेंट्स की वजह से व्हीकल्स को भी नुकसान पहुंचता है। रोड सेफ्टी को बहुत ही अहम माना जाता है, लेकिन इसके बावजूद इसमें चूक होने से रोड एक्सीडेंट्स के मामलों में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। अब अफगानिस्तान (Afghanistan) में रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है।
अफगानिस्तान के फरयाब (Faryab) प्रांत के दौलत आबाद (Dawlat Abad) जिले में गुरुवार को भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ। सरकारी मीडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से यह रोड एक्सीडेंट हुआ।
अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत के दौलत आबाद जिले में गुरुवार को हुए रोड एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया के अनुसार रोड एक्सीडेंट इतना भीषण था कि सभी 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इस रोड एक्सीडेंट में 3 लोग घायल भी हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल है। घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।