Suicide Bombing Attack: पाकिस्तान सेना पर फिर आतंकी हमला हुआ है। सेना के जवानों से भरी 8 बसों पर बलूच विद्रोहियों ने आत्मघाती हमला किया, जिसमें बसों में सवार सभी 90 सैनिक मारे गए। बलोच लिबरेशन आर्मी ने खुद बयान जारी करके इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
Suicide Bombing Attack : पाकिस्तानी सेना पर जबरदस्त फिदायीन हमला हुआ है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि रविवार को बलूचिस्तान (Balochistan) के नोशकी इलाके में पाकिस्तान (Pakistan) के सेना की जवानों से भरी बसों पर आत्मघाती हमला (terrorist attack) किया गया। इस सुसाइड बॉम्बिंग में करीब 90 जवानों के मरने की सूचना है। जानकारी के अनुसार BLA की मजीद ब्रिगेड और फतह स्क्वॉड ने 8 बसों के काफिले पर यह आत्मघाती हमला किया (Suicide Bombing Attack)। इस हमले में सभी 8 बसें और सेना के जवान जलकर राख हो गए। हालांकि, पाकिस्तानी सेना ( Paksitan Army) ने दावा किया है कि इस हमले में उनके 7 जवानों की ही मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक बलूचिस्तान के नोश्की में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर नोशकी में एफसी काफिले के पास हुए विस्फोट में फ्रंटियर कोर (FC) के जवान शहीद हो गए और कम से कम जने 12 घायल हो गए। नोशकी स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) जफरुल्लाह सुमालानी के अनुसार, शुरुआती जांच से पता चला है कि यह घटना एक आत्मघाती हमला थी।
एसएचओ सुमालानी ने कहा कि हमले की जगह से मिले सुबूतों से पता चला है कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को एफसी काफिले में घुसा दिया था। घायलों को एफसी कैम्प और नोशकी टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आपातकाल घोषित कर दिया गया है। सुमालानी ने आशंका जताई है कि मरने वालों और घायलों की संख्या में वृद्धि हो सकती है, क्योंकि घायलों में से कई जने की हालत गंभीर है।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इस हमले की निंदा की और लोगों की मौत पर दुख जताया। बुगती ने आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "बलूचिस्तान की शांति के साथ खिलवाड़ करने वालों का दुखद अंत होगा।" उन्होंने कहा, "कायरता भरे हमले हमारा मनोबल नहीं गिरा सकते।" "बलूचिस्तान में आतंकवादियों के लिए कोई जगह नहीं है, हर कीमत पर शांति कायम की जाएगी।"
उन्होंने कहा कि शांति के दुश्मनों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, "यह युद्ध तब तक जारी रहेगा, जब तक कि हर आतंकवादी का खात्मा नहीं हो जाता।" उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान का हर व्यक्ति उन लोगों का ऋणी है, जिन्होंने इस मातृभूमि के लिए अपना खून बहाया। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने एक बयान में कहा कि हमले की निंदा की गई है।
बयान में कहा गया है, "निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना एक क्रूर कृत्य है।" रिंद ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। बयान में कहा गया है, "शत्रु तत्व देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। आतंकवाद के माध्यम से लोगों का मनोबल नहीं गिराया जा सकता।" रिंद ने कहा, "हम दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।"