
Amroha Murder Case Today
Amroha Murder Case Today: अमरोहा जिले में बेटी के प्रेम विवाह करने से नाराज परिजनों ने उसके ससुराल पहुंचकर जमकर फायरिंग की। इसमें युवक के पिता की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि एक अन्य जख्मी हो गया। पुलिस हमलावारों की तलाश कर रही है। बेटी के प्रेम विवाह से नाराज उसके परिजनों ने घर में घुस कर समधी की गोली मार कर हत्या कर दी। घर के बाहर घूम रहे एक ग्रामीण को भी गोली मार दी। उसे नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
अमरोहा के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव मलंगपुरा निवासी जोगेश ने बताया कि उसके चचेरे भाई अर्जुन ने दो माह पहले जनपद मुजफ्फरनगर के गांव सिहाली निवासी दिनेश चौहान की बेटी वंदना से प्रेम विवाह किया था। वंदना ने अपने परिजनों की मर्जी के बगैर कोर्ट मैरिज कर ली थी। जोगेश का आरोप है कि शादी के बाद ही वंदना के परिजन उसके चाचा बिजेंद्र सैनी व भाई अर्जुन को धमकी दे रहे थे। आरोप है कि शनिवार की रात करीब साढ़े सात बजे वंदना के पिता दिनेश चौहान कुछ लोगों को साथ लेकर कार से बिजेंद्र सैनी के घर पहुंचे।
वो लोग वंदना को अपने साथ जबरन ले जाने लगे। विरोध करने पर उन्होंने बिजेंद्र सैनी को गोली मार दी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गोली चलने से मची अफरातफरी में वंदना पड़ोसी के घर में घुस गई। उसके परिजनों ने उसकी तलाश भी की। इस दौरान बिजेंद्र के घर के बाहर घूम रहे ग्रामीण छत्रपाल सैनी को भी आरोपियों ने गोली मार दी। ग्रामीणों के शोर मचाने पर हमलावर कार में सवार होकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ श्वेताभ भास्कर फोर्स लेकर गांव पहुंच गए।
घायल छत्रपाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सीओ ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
07 Jul 2024 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
