1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हसीन जहां से विवाद के बाद बेटी आयरा के बजाय अब आमीरा के साथ दिखे शमी, लोग बोले- झगड़ा सुलझ गया

Highlights - लॉकडाउन के बीच मोहम्मद शमी ने बच्ची के साथ पोस्ट की अपनी फोटो - लोग बोले- फैंस बोले- अभी पत्‍नी हसीन जहां से दूर ही रहना - फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- मिलिये आमीरा से

2 min read
Google source verification

अमरोहा. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में इन दिनों अपने पैतृक गांव सहसपुर अलीनगर स्थित घर में कैद हैं। न्यूजीलैंड दौरे के बाद से वह अपने घर में ही परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। हालांकि इन दिनों शमी सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि मिलिये आमीरा से ये उनके भाई की बेटी है। वह लॉकडाउन के समय का इस्‍तेमाल इस प्‍यार के साथ वक्त बिताकर कर रहे हैं। उनकी यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। उनकी इस फोटो पर लाेग जहां उनकी खुद की बेटी के बारे में पूछ रहे हैं तो कुछ फैंस कह रहे हैं कि अभी पत्‍नी हसीन जहां से दूर ही रहना तो वहीं कुछ फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि उनका पत्‍नी हसीन जहां से विवाद सुलझ गया या नहीं।

यह भी पढ़ें-

दरअसल, यह पहली बार नहीं हैं जब मोहम्मद शमी ने भाई की बेटी के साथ अपनी फोटो शेयर की है। शमी इससे पहले भाई के बेटे इम्मू के साथ भी इस तरह की फोटो पोस्ट कर चुके हैं। वहीं आजकल लॉकडाउन के कारण वह अपना पूरा समय परिवार और अभ्यास में गुजार रहे हैं। इससे पहले उन्होंने पेंटिंग बनानेे की तस्वीर पोस्ट की थी, जिसे उनके प्रशंसकों ने काफी पसंद किया था। 12 अप्रैल को शेयर की गई फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। भाई की बेटी के साथ डाली गई इस फोटो को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं सैकड़ों लोग कमेंट और रिट्वीट कर चुके हैं।

मोहम्मद शमी ने देखें हैं कई उतार-चढ़ाव

बता दें कि हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं उनके नाम को दूसरी लड़कियों के साथ भी जोड़ा गया। यहां तक कि उनके बड़े भाई पर दुष्कर्म जैसे आरोप भी लगाए। लेकिन, इसके बावजूद मोहम्मद शमी डरे नहीं और दृढ़ता के साथ आरोपों का सामना करते रहे। अब वह धीरे-धीरे उन सब चीजों को भुलाकर अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। इसका ही परिणाम है कि उन्होंने न्यूजीलैंड दौर के समय टीम इंडिया को सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई।