
अमरोहा में मंदिर के पास शराब की दुकान पर विवाद
Dispute at liquor shop near temple in Amroha: अमरोहा में नई शराब दुकानों की स्थापना को लेकर विवाद गहरा गया है। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे मौहल्ला रफातपुरा के निवासियों ने शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में प्रदर्शन किया।
स्थानीय लोगों को जानकारी मिली कि उनके इलाके में शराब की दुकान खोलने की योजना बनाई जा रही है। खासकर इस बात को लेकर आक्रोश है कि प्रस्तावित दुकान एक मंदिर से मात्र 30 मीटर की दूरी पर स्थित होगी। क्षेत्र की महिलाएं नियमित रूप से सुबह-शाम मंदिर जाती हैं, जिससे उनके लिए असुरक्षा की स्थिति पैदा हो सकती है।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा और इससे सामाजिक समस्याएं बढ़ सकती हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर इस स्थान पर शराब की दुकान खोली गई, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। यह विरोध हाल ही में प्रस्तावित नई शराब दुकानों की योजना का हिस्सा है, जिसके लिए स्थानों का चयन किया जा रहा है।
Published on:
01 Apr 2025 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
