29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी: इस शहर में इस जंगली जानवर ने मचा रखा है आतंक, अब तक चालीस शिकार

Highlights ग्रामीणों में फैल गई दहशत रात होते ही घरों में कैद हो जाते हैं लोग लाठी-डंडों के साथ दे रहे पहरा

2 min read
Google source verification
geedad.jpg

अमरोहा: ठंड बढ़ने के साथ ही जनपद में ज्नागली जानवरों का आतंक बढ़ गया है। जी हां देहात थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक गांवों में गीदड़ ने आतंक मचा रखा है। जिसमें अब तक चालीस लोगों को शिकार बना चुका है, जिस कारण दहशत के चलते लोगों ने रात में घर से निकलना बंद कर दिया है। यही नहीं अब लोग गीदड़ को काबू में करने के लिए लाठी और डंडे लेकर गाँव के बाहर पहरा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंAyodhya Verdict के बाद सुरेश राणा को मिली जेड प्‍लस सुरक्षा, संगीत सोम समेत इन विधायकों की भी सिक्‍योरिटी बढ़ी

ग्रामीणों में दहशत

जानकारी के मुताबिक देहात थाना क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा अलियारपुर व घंसूरपुर में रविवार रात आठ बजे तक सबकुछ सामान्य था। लोग घरों में मौजूद थे तथा कुछ बैठकों पर बैठे थे। अचानक दो गीदड़ गांव में दाखिल हुए तथा ग्रामीणों पर हमला कर दिया। जो भी सामने आया उसे ही घायल कर दिया। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। लोगों में चीख पुकार मच गई। एक के बाद एक दोनों गांव के लोग दहशत में आ गए। लोग घरों से लाठी-डंडे लेकर निकल पड़े तो महिलाएं बच्चों को लेकर कमरों में बंद हो गई। दोनों गांव में जगरता हो गया। जंगल में भी देर रात तक लोग गीदड़ों की तलाश करते रहे। लोगों ने रातभर जाग कर गुजारी। नन्हेड़ा निवासी कुंवरपाल ने बताया कि गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। दिन में भी ग्रामीणों ने जंगल में गीदड़ को तलाश किया है।

यह भी पढ़ेंBig News: यमुना एक्सप्रेस-वे पर भाजपा विधायक की गाड़ी पलटी, विनोद कटियार समेत तीन घायल- देखें वीडियो

रहें अलर्ट

लोगों के मुताबिक गीदड़ों ने आसपास के इलाके में भी कई लोगों को शिकार बनाया है। वहीँ वन विभाग के मुताबिक शिकार के तलाश में ये जानवर आबादी के करीब आ रहे हैं। ये झुण्ड पर हमला नहीं करता इसलिए अकेले न निकलें।

Story Loader