
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अमरोहा. आईपीएल 2021 (IPL 2021) अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इन दिनों अपने गृह जनपद अमरोहा (Amroha) में हैं और अलीनगर स्थित अपने फार्म हाउस (Farm House) पर समय बिता रहे हैं। बता दें कि मोहम्मद शमी का ये फार्म हाउस बहुत ही शानदार है, जो करीब 150 बीघा जमीन पर बना है। फिलहाल मोहम्मद यहां जमकर प्रेक्टिस कर रहे हैं। मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर यहां की तस्वीर शेयर की है, जो कि उनके फैन्स के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई (BCCI)ने कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद आईपीएल 2021 को बीच में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। इसके चलते पंजाब किंग्स इलेवन (Punjab Kings Eleven) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अमरोहा के अलीनगर स्थित अपने घर लौट आए हैं। फिलहाल मोहम्मद शमी यहां अपने आलीशान फार्म हाउस पर जमकर प्रेक्टिस कर रहे हैं, क्योंकि मोहम्मद शमी इंग्लैंड टूर पर जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इंग्लैंड के इस दौरे पर टीम इंडिया को सबसे पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship Final) मैच खेलना है। इसके बाद भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज (IND vs ENG Test Series) खेली जानी है।
बता दें कि मोहम्मद शमी ने अपने गांव अलीनगर में बेहद शानदार फार्म हाउस बनाया है, जो करीब 150 बीघा जमीन पर फैला हुआ है। इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपए बताई जाती है। जब भी शमी को टीम इंडिया के बिजी शेड्यूल से समय मिलता है तो वह यहां पहुंचकर समय बिताते हैं और जमकर प्रेक्टिस भी करते हैं। ज्ञात हो कि पिछली बार जब कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा था तो क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina)और पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने भी शमी के फार्म हाउस पर आकर जमकर पसीना बहाया था।
Published on:
22 May 2021 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
