1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है मोहम्मद शमी का शानदार Farm House, 150 बीघे में फैले इस फार्म हाउस कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने गृह जनपद अमरोहा में बनाया है शानदार फार्म हाउस

2 min read
Google source verification
mohammed-shami-shares-photo-of-his-farm-house-on-instagram.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अमरोहा. आईपीएल 2021 (IPL 2021) अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इन दिनों अपने गृह जनपद अमरोहा (Amroha) में हैं और अलीनगर स्थित अपने फार्म हाउस (Farm House) पर समय बिता रहे हैं। बता दें कि मोहम्मद शमी का ये फार्म हाउस बहुत ही शानदार है, जो करीब 150 बीघा जमीन पर बना है। फिलहाल मोहम्मद यहां जमकर प्रेक्टिस कर रहे हैं। मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर यहां की तस्वीर शेयर की है, जो कि उनके फैन्स के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- सीबीएसई की राह पर चलेगा यूपी बोर्ड प्रमोट होंगे हाई स्कूल के विद्यार्थी? छमाही और प्री-बोर्ड परीक्षा के डिटेल मांगे गए

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई (BCCI)ने कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद आईपीएल 2021 को बीच में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। इसके चलते पंजाब किंग्स इलेवन (Punjab Kings Eleven) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अमरोहा के अलीनगर स्थित अपने घर लौट आए हैं। फिलहाल मोहम्मद शमी यहां अपने आलीशान फार्म हाउस पर जमकर प्रेक्टिस कर रहे हैं, क्योंकि मोहम्मद शमी इंग्लैंड टूर पर जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इंग्लैंड के इस दौरे पर टीम इंडिया को सबसे पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship Final) मैच खेलना है। इसके बाद भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज (IND vs ENG Test Series) खेली जानी है।

बता दें कि मोहम्मद शमी ने अपने गांव अलीनगर में बेहद शानदार फार्म हाउस बनाया है, जो करीब 150 बीघा जमीन पर फैला हुआ है। इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपए बताई जाती है। जब भी शमी को टीम इंडिया के बिजी शेड्यूल से समय मिलता है तो वह यहां पहुंचकर समय बिताते हैं और जमकर प्रेक्टिस भी करते हैं। ज्ञात हो कि पिछली बार जब कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा था तो क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina)और पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने भी शमी के फार्म हाउस पर आकर जमकर पसीना बहाया था।

यह भी पढ़ें- दो दिन झमाझम बारिश से हवा हुई साफ, अगले एक सप्ताह तक मौसम में नहीं होगा परिवर्तन, बरसेंगे बदरा