
Amroha News In Hindi: यूपी के अमरोहा जिले में कई स्थानों पर मुस्लिम समाज ने मोदी भाईचारे के साथ पोस्टर चस्पा किए हैं। इसमें उर्दू में लिखा है "न दूरी है न खाई है मोदी हमारा भाई है"। उर्दू में लिखे यह पोस्टर जिले में काफी चर्चा में है। उधर मुस्लिम समाज के लोगों ने पीएम मोदी को अपना भाई जान बताया है। साथ ही उनके पक्ष में भी तमाम बातें बताई हैं।
न दूरी है न खाई है मोदी हमारा भाई है
दरअसल "न दूरी है न खाई है मोदी हमारा भाई है" के लगे पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ साथ मुस्लिम समाज के लोगों के फोटो लगे हैं। इसके साथ ही पोस्टर में उर्दू भाषा लिखी गई है। यह बड़े-बड़े होर्डिंग, फ्लेक्सी और पोस्टर अमरोहा में खासतौर पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में ज्यादा दिखाई दे रहे हैं।
अबू धाबी में मंदिर निर्माण पर जताई खुशी
इसके साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि मोदी देश के ही नहीं पूरी दुनिया के सबसे अच्छे नेता हैं। मोदी मुस्लिम भाइयों के भाईजान हैं। साथ ही बताया कि अबू धाबी में आज मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिसका शुभारंभ भी पीएम मोदी के हाथों किया जाएगा। जो देश ही नहीं दुनिया के लिए फख्र की बात है।
Published on:
06 Mar 2024 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
