8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Amroha News: अमरोहा में मुस्लिम समाज ने मोदी-योगी के साथ लगाए होर्डिंग्स, उर्दू में लिखा- न दूरी है न खाई है मोदी हमारा भाई है

Amroha News: अमरोहा जिले में "न दूरी है न खाई है मोदी हमारा भाई है" के लगे पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ-साथ मुस्लिम समाज के लोगों के फोटो लगे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
muslim-community-put-up-hoardings-with-modi-yogi-in-amroha.jpg

Amroha News In Hindi: यूपी के अमरोहा जिले में कई स्थानों पर मुस्लिम समाज ने मोदी भाईचारे के साथ पोस्टर चस्पा किए हैं। इसमें उर्दू में लिखा है "न दूरी है न खाई है मोदी हमारा भाई है"। उर्दू में लिखे यह पोस्टर जिले में काफी चर्चा में है। उधर मुस्लिम समाज के लोगों ने पीएम मोदी को अपना भाई जान बताया है। साथ ही उनके पक्ष में भी तमाम बातें बताई हैं।

न दूरी है न खाई है मोदी हमारा भाई है
दरअसल "न दूरी है न खाई है मोदी हमारा भाई है" के लगे पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ साथ मुस्लिम समाज के लोगों के फोटो लगे हैं। इसके साथ ही पोस्टर में उर्दू भाषा लिखी गई है। यह बड़े-बड़े होर्डिंग, फ्लेक्सी और पोस्टर अमरोहा में खासतौर पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में ज्यादा दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:अभिनेत्री जया प्रदा आज रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में होंगी पेश, 4 मार्च को न्यायिक हिरासत के बाद मिली थी जमानत

अबू धाबी में मंदिर निर्माण पर जताई खुशी
इसके साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि मोदी देश के ही नहीं पूरी दुनिया के सबसे अच्छे नेता हैं। मोदी मुस्लिम भाइयों के भाईजान हैं। साथ ही बताया कि अबू धाबी में आज मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिसका शुभारंभ भी पीएम मोदी के हाथों किया जाएगा। जो देश ही नहीं दुनिया के लिए फख्र की बात है।