Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha Dogs Attack: कुत्तों के झुंड ने दो साल की बच्ची पर किया हमला, मां-बाप के सामने नोचकर मार डाला

Amroha Dogs Attack: यूपी के अमरोहा में कुत्तों के झुंड ने दो साल की बच्ची पर हमला कर दिया। जब तक मौके पर मां-बाप पहुंचते मासूम की हालत बिगड़ गई। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे बचाया नहीं जा सका।

less than 1 minute read
Google source verification
Amroha Dogs Attack: यूपी के अमरोहा में कुत्तों के झुंड ने दो साल की बच्ची पर हमला कर दिया। जब तक मौके पर मां-बाप पहुंचते मासूम की हालत बिगड़ गई। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे बचाया नहीं जा सका।

Amroha Dogs Attack

Amroha Dogs Attack: अमरोहा में आवारा कुत्तों के झुंड ने दो साल की बच्ची पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के वक्त बच्ची अपने माता-पिता के साथ खेत पर गई हुई थी। बिना किसी का कानूनी कार्रवाई के ही बच्ची के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

यह घटना अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मनौटा की है। गांव में किसान रामदास का परिवार रहता है। शुक्रवार सुबह करीब 11:00 बजे रामदास अपनी पत्नी नीतू और दो साल की बेटी काव्या के साथ खेत पर गया था। रामदास नर्सरी का काम करता है।

यह भी पढ़ें:तस्करी के सोने की लूट में दिल्ली के सुनार सहित दो आरोपी दबोचे, मुठभेड़ केबाद हुई गिरफ्तारी

बच्ची को पेड़ के नीचे बिठाकर दोनों कुछ दूरी पर खेत में कार्य करने लगे। इस दौरान बच्ची खेल रही थी। बताते हैं कि अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पति-पत्नी मौके की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। किसी तरह से दंपती ने कुत्तों के झुंड से बच्ची को छुड़ाया और निजी चिकित्सक के यहां लेकर गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।