24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha News : ट्रेन में फंसकर घिसटने लगा यात्री, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

Amroha News : अमरोहा में प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक यात्री ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसकर घिसटने लगा। मुख्य टिकट निरीक्षक ने दौड़कर उसे खींचा और उसकी जान बचाई।

2 min read
Google source verification
am.jpg

अमरोहा में एंबुलेंस में बैठा घायल यात्री और उसकी जान बचाने वाले मुख्य टिकट निरीक्षक।

अमरोहा में एक यात्री प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसकर घिसटने लगा। मुख्य टिकट निरीक्षक ने दौड़कर उसे खींचा और उसकी जान बचाई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यात्री के ट्रेन में चढ़ने का कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे। कोई भी इतनी छोटी सी बात के लिए ऐसे अपनी जान जोखिम में नहीं डालेगा। बहरहाल यात्री का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

अमरोहा रेलवे स्टेशन पर मची रही चीख-पुकार
घटना मुरादाबाद मंडल के अमरोहा रेलवे स्टेशन की है। रविवार को यहां गाड़ी संख्या 12036 (पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस) आकर रुकी थी। इस दौरान अमरोहा डेस्टीनेशन वाले यात्री यहां उतर गए। इसके बाद जब ट्रेन चलने लगी, तो अचानक प्लेटफार्म पर बचाओ-बचाओ का शोर होने लगा।

यह भी पढ़ें : बुलडोजर के डर से कांप उठा सपा नेता, योगी से लगाई रहम की गुहार

प्लेटफार्म पर मौजूद मुख्य टिकट निरीक्षक कैलाश चंद्र ने बताया कि एक यात्री ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसकर घिसट रहा था। चीख पुकार के बीच उन्होंने एक रेलवे सुरक्षा बल के कॉस्टेबल वसीम अहमद की मदद से यात्री को बाहर की ओर खींचा और उसकी जान बचाई।

दिल्ली से अमरोहा के लिए ट्रेन में सवार हुआ था यात्री
मुख्य टिकट निरीक्षक ने बताया "अमरोहा के नौगांवा सादात निवासी असलम दिल्ली से गाड़ी संख्या 12036 (पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस) के कोच डी-2 में 51 नंबर बर्थ पर सवार हुए थे। उन्हें अमरोहा उतरना था। अमरोहा में गाड़ी रुकी तो असलम उतर गए, लेकिन उनका मोबाइल ट्रेन में ही रह गया। ट्रेन चलने लगी तो असलम को मोबाइल की याद आई और वे दौड़कर ट्रेन में चढ़ने लगे। इस दौरान वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसकर घिसटने लगे।

यह भी पढ़ें : गुजरात से अतीक को लेकर रवाना हुई प्रयागराज पुलिस, ट्विटर पर हल्ला ‘गाड़ी पलटेगी’

ट्रेन से छूटते ही बेहोश हुआ यात्री
मुख्य टिकट निरीक्षक कैलाश चंद्र ने बताया "यात्री को जब बाहर खींचकर बचा लिया गया तो वह बेहोश हो गया। आरपीएफ के सिपाही वसीम अहमद ने यात्री के मुंह पर पानी के छींटे मारे, तब जाकर उसे होश आया। इस दौरान उसे बताया गया कि वह एकदम ठीक है। इसके बाद यात्री ने अपना नाम और पता बताया। उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। साथ ही उसे अमरोहा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद मुरादाबाद जीआरपी को यात्री के मोबाइल बरामद करने के लिए कहा गया है।