
अमरोहा. जिले मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव स्थित एक धार्मिक स्थल पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल पर काला तेल छिड़क दिया और धार्मिक स्थल को तोड़ने की कोशिश की। इस घटना के बाद से लोगों में रोष है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे जांच में जुटे हैं।
बता दें कि अमराेहा जिले के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव में महबूब शाह की दरगाह है। यहां हर वर्ष बड़े मेले का आयोजन किया जाता है। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने दरगाह स्थल की दीवार की क्षतिग्रस्त कर दी। साथ ही काला तेल छिड़क दिया। इतना ही नहीं असामाजिक तत्वों ने दरगाह में बनी मजार को भी तोड़ने की कोशिश की।
गुरुवार सुबह जैसे ही लोगों ने दरगाह की दीवार को क्षतिग्रस्त देखा तो मौके पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। वहीं सूचना मिलते ही शेरपुर चौकी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार का कहना है कि असामाजिक तत्वों ने दरगाह परिसर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Published on:
24 Oct 2019 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
