19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल पर की तोड़फोड़, लोगों में आक्रोश

Highlights- अमरोहा के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव की घटना- रात के अंधेरे में असामाजिक तत्वों ने दिया घटना को अंजाम- तोड़फोड़ से संप्रदाय विशेष के लोगों में रोष

less than 1 minute read
Google source verification
police_2.jpg

अमरोहा. जिले मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव स्थित एक धार्मिक स्थल पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल पर काला तेल छिड़क दिया और धार्मिक स्थल को तोड़ने की कोशिश की। इस घटना के बाद से लोगों में रोष है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे जांच में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें- पत्नी ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, नौ साल बाद ऐसे खुला राज

बता दें कि अमराेहा जिले के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव में महबूब शाह की दरगाह है। यहां हर वर्ष बड़े मेले का आयोजन किया जाता है। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने दरगाह स्थल की दीवार की क्षतिग्रस्त कर दी। साथ ही काला तेल छिड़क दिया। इतना ही नहीं असामाजिक तत्वों ने दरगाह में बनी मजार को भी तोड़ने की कोशिश की।

गुरुवार सुबह जैसे ही लोगों ने दरगाह की दीवार को क्षतिग्रस्त देखा तो मौके पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। वहीं सूचना मिलते ही शेरपुर चौकी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार का कहना है कि असामाजिक तत्वों ने दरगाह परिसर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें- UP By election Results में CM योगी को बड़ा झटका, एकतरफा जीत की ओर आजम खान की पत्नी