
LK Advani
अमरोहा: जनपद के नौगांवा सादात में रहने वाले मुस्लिम कार्यकर्ता को सोशल मीडिया पर लालकृष्ण आडवाणी के साथ फोटो डालना महंगा पड़ गया। इलाके के ही दो लोगों ने फोटो पर न सिर्फ भद्दे कमेन्ट किये बल्कि जान से मारने की भी धमकी दी। जिस पर उसने पुलिस से शिकायत कर दी। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये है मामला
यहां बता दें कि नौगांवा सादात कस्बे में रहने वाले मोहम्मद अली भाजपा कार्यकर्ता हैं। वह आठ नवंबर को वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए दिल्ली गया था। इसके बाद वहां की फोटो मोहम्मद अली ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। आरोपी के अनुसार कस्बे के इंतखाब और उसके भाई इमरान ने सोशल मीडिया पर उनकी इस पोस्ट पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद में दोनों ने मोहम्मद अली को फोन कर जान से मारने की धमकी दी।
जांच हो रही है
गाली-गलौज की रिकॉर्डिंग पीड़ित के पास है। पीड़ित ने नौगांवा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर इंतखाब और इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
04 Dec 2019 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
