
वक्फ बोर्ड की मुसलमानों से अपील- घरों में ही पढ़ें शब-ए-बरात की भी नमाज
अमरोहा. रमजान के पवित्र माह में तरावीह की नमाज को लेकर देवबंदी और बरेलवी मसलक के बीच शुरू हुआ विवाद अब खत्म हो गया है। पुलिस ने लंबे समय से आ रहे इस विवाद को खत्म करते हुए दोनों पक्षों में समझौता करा दिया है। समझौते के तहत अब दोनों पक्ष 10 मिनट के अंतर से अलग-अलग नमाज पढ़ सकेंगे। पुलिस ने दावा किया है कि नमाज को लेकर अब दोनों पक्षों के बीच कोई विवाद नहीं रह गया है।
दरअसल, अमरोहा जिले के देहात थाना क्षेत्र के गांव शाहिदपुर गांव में एक ही मस्जिद है, जिसमें दोनों मसलक नमाज पढ़ते हैं। पिछले साल रमजान के दौरान नमाज पढऩे को लेकर देवबंदी और बरेलवी मसलक में बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। उस दौरान मारपीट की नौबत तक आ गई थी। हालांकि उसके बाद पुलिस ने दोनो पक्षों में समझौता कराया था।
बताया जा रहा है कि फिलहाल कोई विवाद नहीं था। दोनों पक्ष समझौते के तहत नमाज अदा कर रह थे, लेकिन अब रमजान में तरावीह की नमाज को लेकर फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। तनाव बढ़ा तो पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर फिर से समझौता करा दिया। एसओ किरनपाल सिंह ने बताया कि अब तरावीह की नमाज दो स्थानों पर अदा की जाएगी और इसका अंतर भी बढ़ाकर दस से 15 मिनट का कर दिया गया है। दोनों पक्षों ने इस पर सहमति जताई है।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
08 May 2019 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
