
शादी से परेशान युवक ने रची खुद के अपहरण की कहानी | AI Generated Image
Amroha News: अमरोहा के रहरा क्षेत्र में प्रेमिका के शादी के दबाव से परेशान युवक ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली और परिजनों से 5 लाख रुपये की फिरौती मांग ली।
Young man story of his own kidnapping in amroha: यूपी के अमरोहा जिले के रहरा थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने प्रेमिका के शादी के दबाव से बचने के लिए खुद के ही अपहरण की झूठी कहानी रच दी। युवक ने न केवल खुद को गायब किया, बल्कि अपने ही घरवालों से 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग भी कर डाली।
यह मामला पांच जुलाई को तब सामने आया जब गांव गंगेश्वरी निवासी अरविंद कुमार ने रहरा थाने में अपने भाई हरिओम के अपहरण और फिरौती की शिकायत दर्ज कराई। परिजनों को एक फोन कॉल के ज़रिए बताया गया कि हरिओम का अपहरण हो गया है और उसे छुड़ाने के लिए 5 लाख रुपये की फिरौती चाहिए।
शिकायत मिलते ही एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर रहरा पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से जांच शुरू की। महज 24 घंटे के भीतर, 6 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे पुलिस ने हरिओम को हरियाणा के गुरुग्राम जिले के फरुखनगर थाना क्षेत्र के गढ़ी हरसाउ गांव से बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान हरिओम ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसकी एक लड़की से प्रेम संबंध थे, जो उस पर शादी का दबाव बना रही थी। लेकिन वह शादी नहीं करना चाहता था। इसी कारण उसने घर से भागने की योजना बनाई ताकि कुछ दिन छिपकर रह सके। पैसे की जरूरत होने पर उसने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी और परिजनों से पांच लाख रुपये की मांग की। इसके लिए उसने नया सिम कार्ड भी खरीदा और उसी नंबर से फिरौती के लिए कॉल किया।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि युवक को समझा-बुझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई पर विचार कर रही है।
Published on:
09 Jul 2025 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
