2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूपपुर नगरीय निकाय चुनाव; वार्ड आरक्षक अधिसूचना प्रकाशन नहीं होने पर आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव किए स्थगित

अनूपपुर नगरीय निकाय चुनाव; वार्ड आरक्षक अधिसूचना प्रकाशन नहीं होने पर आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव किए स्थगित

2 min read
Google source verification
Anuppur city body election Commission not adjourned the ward reservoir

अनूपपुर नगरीय निकाय चुनाव; वार्ड आरक्षक अधिसूचना प्रकाशन नहीं होने पर आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव किए स्थगित

अनूपपुर नगरीय निकाय सहित अन्य पंाच जिलों में होने वाले चुनाव अगले आदेश में अटके
अनूपपुर। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनूपपुर नगरीय निकाय चुनाव के साथ साथ नगरपरिषद सांची रायसेन, नगरपरिषद नरवर शिवपुरी, नप भैंसदेही बैतूल तथा नप चुरहट जिला सीधी में आगामी ३ अगस्त को होने वाले चुनाव मतदान की प्रक्रिया अब आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है। ९ जुलाई को मध्यप्रदेश राज्य चुनाव आयोग ने पांचों जिलों के लिए अधिसूचना जारी करते हुए ११ जुलाई से नाम निर्देशन पत्रों के दाखिल करने की प्रक्रिया के साथ साथ ३ अगस्त को मतदान तथा ७ अगस्त को मत परिणामों की घोषणा की तिथि घोषित की थी। लेकिन अगले ही दिन अपने आदेश पर रोक लगाते हुए चुनाव स्थगित करने की घोषणा की। आयोग के अनुसार मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा कलेक्टर शिवपुरी तथा कलेक्टर रायसेन को जारी पत्र में विहित प्राधिकारी कलेक्टर द्वारा किए गए आरक्षण में त्रुटियों को पाया गया। वहीं विहित प्राधिकारी कलेक्टर अनूपपुर, रायसेन, बैतूल, सीधी एवं शिवपुरी द्वारा किए गए वार्डो के आरक्षण की अधिसूचना का प्रकाशन राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश राज्यपत्र में प्रकाशन नहीं कराया गया है। इस आधार पर आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कायक्रम को स्थगित करते हुए आगामी आदेश तक के लिए चुनाव को टालने का निर्णय लिया। बताया जाता है कि अनूपपुर नगरीय निकाय में २ जुलाई को अंततिम रूप से हुई जारी मतदाता सूची भी त्रुटी पूर्ण पाई गई, जिसके बाद प्रशासन ने आगामी ११ जुलाई को पुन: सुधार के बाद अंतिम रूप में प्रकाशित कराने की घोषणा की थी।
बॉक्स: बिना उम्मीदवारी चयन में चुनावी की चोट
हालंाकि आयोग के चुनाव आदेश के बाद नगरपालिका अनूपपुर में हडकम्प मच गया, जहां राजनीतिक पार्टियों के समर्थन में उतारे जाने दोनों मुख्य पार्टियों सहित अन्य स्थानीय व राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों की घोषणा हुए चुनाव की घोषणा चोट करने लगी। जिसके कारण बिना चेहरे के चयन उम्मीदवारी को लेकर उफापोह की स्थिति बन गई थी। लेकिन अब चुनाव स्थगित की घोषणा के बाद राजनीति पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली।
--------------------------------------------------------