21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं दे दिया मंत्र

कहा बूथ जीतो चुनाव जीतो

2 min read
Google source verification
BJP leaders gave workers to mantra

भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं दे दिया मंत्र

भालूमाड़ा. 2 जून शनिवार को भाजपा मंडल पसान द्वारा बूथ जीतो चुनाव जीतो बैठक कार्यशाला का आयोजन जमुना के वक्र्स क्लब में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता पसान भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय दिवेदी के नेतृत्व में किया गया।
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष आधा राम वैश्य, गजेंद्र सिंह सिकरवार प्रदेश सह संयोजक मुख्यमंत्री जन कल्याण, पुरुषोत्तम साहू, बूथ प्रभारी पसान के आतिथ्य में कार्यशाला का आयोजन कर बूथ प्रभारी, बूथ संयोजक, पालक को कैसे कार्य करना है किन किन बातों का ध्यान रखना है की जानकारी विस्तार से दी गई।
जिसमें अपने-अपने बूथ के लोगों से मिलना, लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देना, जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में बताना उसका लाभ दिलाना जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं को बताया गया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश में भाजपा अपने पूरे ताकत वह गंभीरता से इस चुनाव में उतरेगी और प्रदेश में पुन: भाजपा की सरकार बनाएगी है जिसके लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बूथ होता है। यदि हम बूथ पर मजबूत हैं तो जीत भी सुनिश्चित है। बैठक में उपस्थित अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान मनोज सिंह, भागीरथी पटेल, चंदन पांडे, जितेंद्र रजक, महेश मिश्रा, नारायण मिश्रा, सुरेश सिंह, दिलीप झा, राजेश बाथम, विकास जैसवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
----------------
जागरुकता शिविर का आयोजन 4-6 जून को
अनूपपुर. भारत सरकार वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग द्वारा लिए गए निर्णय में मध्यप्रदेश शासन वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा 31 मई से 14 जून तक लम्बित जीएसटी वापसी आवेदनों के निराकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान की अवधि में करदाता अथवा उनके प्रतिनिधि या कर सलाहकार से जीएसटीएन पोर्टल पर किए गए वापसी आवेदनों की मन्युअल प्रति आवश्यक अभिलेखों के साथ कार्यालय में प्राप्त किए जाएंगे, एवं वापसी की कार्रवाई भी इसी अवधि में कराई जाएगी।
आवेदनों के निराकरण एवं वापसी प्रक्रिया सम्बंधी जानकारी के लिए जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें 4 जून की दोपहर 3 से 6 बजे तक होटल गोंविदम अनूपपुर में प्रथम शिविर तथा 6 जून की दोपहर 3-6 बजे तक होटल उत्सव स्टेशन के पास कोतमा में द्वितीय शिविर के रूप में आयोजित किया जाएगा।