
संक्रमण के बीच पढ़ने को विवश 150 स्कूली छात्र
भालूमाड़ा. भालूमाड़ा पसान नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 8 ठीहाई टोला में बिना अनुमति अवैध तरीके से दर्जनों डेयरी फार्म संचालित हो रहे हैं, जहां डेयरी फार्म के बीच संचालित शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल दफाई नम्बर 3/4 के 150 स्कूली बच्चों की सांसे गोबर की दुर्गंध में घुटती नजर आ रही है। स्कूल के चारों ओर गोबर सहित गंदगी से अटी पड़ी है, जिसके बीच छात्र-छात्राएं व शिक्षक संक्रमण में शिक्षण कार्य संचालित कर रहे हैं। बताया जाता है कि संक्रमित क्षेत्र में छोटे-छोटे बच्चों के बैठन के कारण आए दिन आधा दर्जन बच्चे बीमार के रूप में अनुपस्थित रहते हैं। यहां तक कि गंदगी से पनपने वाले मच्छरों के डंक के अलावा दोपहर मध्याह्न भोजन के दौरान दुर्गंध के कारण खाना नहीं खा पाते, अनेक बच्चों को उल्टियां तक आ जाती है। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि डेयरी फार्म के कारण गंदगी व पशुओं से बच्चों के घायल होने की शिकायत 18 जुलाई को पसान नगरपालिका सीएमओ से की गई थी। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्राओं का कहना है कि इस स्कूल में हम कैसे पढ़ाई कर रहे हैं जिला प्रशासन अधिकारी एक बार यहां आकर देख लें। अभिभावकों का कहना है कि उनकी मजबूरी है कि आसपास इस स्कूल के अलावा अन्य कोई शासकीय स्कूल नहीं है। जबकि पसान नगर पालिका को स्वच्छता के लिए स्टार गे्रड मिला है, लेकिन इस मोहल्ले की स्थिति को देखकर लगता है कि शायद यह वार्ड और मोहल्ला पसान नगर पालिका का हिस्सा ही नहीं है। केवल कागजों में सफाई दर्शाकर नगरीय प्रशासन शासन को प्रमाण प्रस्तुत कर रहे हैं।
बताया जाता है कि मोहल्ले में रहने वाले हेतराम यादव जिनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, उनका गोद लिया बेटा जिसकी उम्र 12-13 साल है। अपना घर चलाने के लिए एक छोटी सी सायकल की दुकान खोला था। लेकिन दुकान के चारों और गोबर व गंदगी से इतना परेशान हो गया कि उसे अपनी दुकान बंद करनी पड़ी।
इनका कहना है
इस सम्बंध में जानकारी मिली है। बच्चों को दूर्षित स्थल से बचाने कार्रवाई करवाती हूं।
डॉ. सलोनी सिडाना, सीईओ जिला पंचायत अनूपपुर।
Published on:
09 Aug 2018 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
