11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पिता तीन माह से पुत्री के साथ कर रहा था ज्यादती, पुत्री की शिकायत के बाद गिरफ्तार

पीडि़ता ने मुंह बोली बुआ को बताई बात

2 min read
Google source verification
Father was Misdeed for three months with daughter

पिता तीन माह से पुत्री के साथ कर रहा था ज्यादती, पुत्री की शिकायत के बाद गिरफ्तार

अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना अंर्तगत जमुना कॉलरी में पिता-पुत्री के रिश्तो को कंलकित करने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है। कलयुगी पिता ने अपनी ही पुत्री के साथ ही पिछले 3 माह से लगातार ज्यादती की। पुत्री के द्वारा विरोध करने पर पिता द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती रही।


यह भी पढ़ें-लगातार बढ़ रही है जलसंकट की समस्या, विधायक के पास पहुंचे लोग

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पूरी आपबीती दर्ज कराई

नाबालिग पीडिता ने घटना की जानकारी मुंह बोली बुआ को दी। जिसके बाद चाइल्ड लाईन सदस्य के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पूरी आपबीती दर्ज कराई। 6 जून को अनूपपुर में आरोपी पिता बुल्लु पनिका के खिलाफ जीरो पर मामला दर्ज कर भालूमाड़ा भेजा गया, जहां आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। भालूमाडा पुलिस ने आरोपी पिता बुल्लु पनिका को 8 जून को गिरफ्तार करते हुए विशेष न्यायालय अनूपपुर में पेश किया है।

यह भी पढ़ें-समाज की मुख्य धारा में जुड़कर प्रतिनिधित्व करें, कुछ लोग समाज में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं

मां का हो चुका है निधन
बताया जाता है कि भालूमाडा थाना अंतर्गत नाबालिग पीडिता की मां का निधन पूर्व मे हो चुका है। घर में पिता एंव छोटे भाई- बहन रहते है। 24 मार्च 2019 को पिता ने घर में सोने के दौरान जबरन गलत काम किया था। जिसका विरोध एंव किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद यह सिलसिल आगे भी जारी रहा। घटना को लेकर पूरे कोयलांचल क्षेत्र में चर्चा बना हुआ है। यह यह भी पढ़ें-इन राशि वालों को दोस्तों से मिलेगी मदद, व्यापार में साझेदारी से लाभ होगा

यह भी पढ़ें- मंत्री-विधायकों का घेराव करेंगे शिक्षक

यह भी पढ़ें संक्रमण लेकर आया प्री- मानसून, जिला अस्पताल में 5 दिन में पहुंचे सैकड़ो मरीज

यह भी पढ़ें-ट्रेन से 40 फीट नीचे गिरी युवती की मौत, मोबाइल पर बातचीत के दौरान हुआ हादसा