
पिता तीन माह से पुत्री के साथ कर रहा था ज्यादती, पुत्री की शिकायत के बाद गिरफ्तार
अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना अंर्तगत जमुना कॉलरी में पिता-पुत्री के रिश्तो को कंलकित करने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है। कलयुगी पिता ने अपनी ही पुत्री के साथ ही पिछले 3 माह से लगातार ज्यादती की। पुत्री के द्वारा विरोध करने पर पिता द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती रही।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पूरी आपबीती दर्ज कराई
नाबालिग पीडिता ने घटना की जानकारी मुंह बोली बुआ को दी। जिसके बाद चाइल्ड लाईन सदस्य के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पूरी आपबीती दर्ज कराई। 6 जून को अनूपपुर में आरोपी पिता बुल्लु पनिका के खिलाफ जीरो पर मामला दर्ज कर भालूमाड़ा भेजा गया, जहां आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। भालूमाडा पुलिस ने आरोपी पिता बुल्लु पनिका को 8 जून को गिरफ्तार करते हुए विशेष न्यायालय अनूपपुर में पेश किया है।
मां का हो चुका है निधन
बताया जाता है कि भालूमाडा थाना अंतर्गत नाबालिग पीडिता की मां का निधन पूर्व मे हो चुका है। घर में पिता एंव छोटे भाई- बहन रहते है। 24 मार्च 2019 को पिता ने घर में सोने के दौरान जबरन गलत काम किया था। जिसका विरोध एंव किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद यह सिलसिल आगे भी जारी रहा। घटना को लेकर पूरे कोयलांचल क्षेत्र में चर्चा बना हुआ है। यह यह भी पढ़ें-इन राशि वालों को दोस्तों से मिलेगी मदद, व्यापार में साझेदारी से लाभ होगा
Published on:
09 Jun 2019 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
