
ट्रेन से 40 फीट नीचे गिरी युवती की मौत, मोबाइल पर बातचीत के दौरान हुआ हादसा
अनूपपुर। कोतवाली अनूपपुर थानांतर्गत चिरमिरी-अनूपपुर रेल खंड के तिपाननदी पुल के पास शनिवार की सुबह 10.20 बजे ट्रेन क्रमांक 51755 चिरमिरी-अनूपपुर सवारी गाड़ी से लगभग 20 वर्षीय युवती पिंकी कोल पिता स्व. मोहेलाल कोल अचानक पुल से 40 फीट नीचे जमीन पर जा गिरी। जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पास ही रेलवे ब्रिज का काम कर रहे ठेकेदार ने रेलवे अनूपपुर एआईओ को दी। जहां रेलवे ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को देते हुए एम्बुलेंस 108 को दी।
अनूपपुर आ रही थी युवती
मौके पर पहुंची एम्बुलेंस 108 ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अनूपपुर प्रफुल्ल राय के अनुसार युवती की पहचान सोनमोहरी छकरिया जैतहरी निवासी के रूप में हुई है। घटना सुबह 10.20 बजे के आसपास की है। युवती चिरमिरी-अनूपपुर सवारी गाड़ी से सोनमोहरी स्टेशन से अनूपपुर आ रही थी। युवती को बुढार शहडोल अपने रिश्ते की मामी के पास जाना था, जहां सोनमोहरी रेलवे स्टेशन 10.14 बजे पहुंची ट्रेन पर सवार युवती अनूपपुर 10.20 बजे के आसपास तिपाननदी पुल पहुंची। बोगी के गेट के पास मोबाइल से बातचीत के दौरान अचानक वह अनियंत्रित होकर रेलवे पुल से सीधे नीचे नदी की तलहटी में जा गिरी।
मां मजदूरी कर भरण पोषण कर रही थी
नदी सूखा होने के कारण जमीन पर गिरते ही उसकी मौत हो गई। पास ही युवती का मोबाइल पाया गया। जिसमें दर्ज नम्बरों के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के अनुसार युवती कुछ साल पूर्व ही 8वीं की पढ़ाई कर छोड़ दी थी। पिता की मौत पूर्व हो चुकी है तथा मां मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी के अनुसार युवती घटना के दौरान किसी युवक धर्मेन्द्र कोल से बात कर रही थी। मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें-इन राशि वालों को दोस्तों से मिलेगी मदद, व्यापार में साझेदारी से लाभ होगा
Published on:
09 Jun 2019 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
