12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक की छवि बिगाड़ने फर्जी हस्ताक्षर, कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य पर एफआईआर

फर्जी हस्ताक्षर कर विधायक की छवि धूमिल करने के मामले में दर्ज हुई थी शिकायत

2 min read
Google source verification
image circumvent of legislator is fake signature

विधायक की छवि बिगाड़ने फर्जी हस्ताक्षर, कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य पर एफआईआर

अनूपपुर। जिला पंचायत सदस्य एवं जिला कार्यवाहक अध्यक्ष मंगलदीन साहू के खिलाफ जनपद सदस्य शारदा मरावी के फर्जी हस्ताक्षर कर कोतमा विधायक सुनील सराफ के खिलाफ राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल को अपने लेटर पैड में कई लोगो के नाम से सामूहिक शिकायत की गई थी। जिसपर अनूपपुर जनपद पंचायत के ग्राम डोला जनपद सदस्य शारदा मरावी के पदनाम का दुरूपयोग करते हुए षड्यंत्र पूर्वक कृत्य करना पाया गया।मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई थी।

यह भी पढ़ें-कार पर चढ़ी बस, चीखने लगे कार सवार, मौके से फरार हो गया चालक

पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है
जहां कोतमा में रविवार को मंगलदीन साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जानकारी के अनुसार शारदा मरावी जनपद सदस्य डोला ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत किया कि कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष मंगलदीन साहू एवं जिला पंचायत सदस्य द्वारा मेरे नाम का दुरूपयोग करते हुए कोतमा विधायक सुनील सराफ के खिलाफ झूठी शिकायत कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रभारी मंत्री को अपने लेटर पैड के माध्यम से दी है। कूटरचित हस्ताक्षर कर बदनाम करने का षड्यंत्र करते हुए पदनाम का दुरुप्रयोग कर विधायक की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। विदित हो कि विधायक कार्यालय कोतमा में शारदा मरावी एवं कांग्रेस नेताओं द्वारा इसी मामले को लेकर मीडिया के समक्ष मंगलदीन साहू के खिलाफ फर्जी हस्ताक्षर कर शिकायत करने एवं सारंगगढ में चारागाह की शासकीय भूमि लगभग 4 एकड को हडपने का आरोप लगाया गया था। जिसकी शिकायत जिला प्रशासन से की जा चुकी है। इस संबंध में एसडीओपी कोतमा एसएन प्रसाद ने कहा कि साक्ष्यों के साथ शिकायत की जांच उपरांत प्रथम दृष्टया अपराध पाए जाने पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। यह भी पढ़ें-ट्रक की चपेट में आने से 10 मवेशियों की मौके पर मौत, वाहन छोड़कर चालक फरार

यह भी पढ़ें-वाहन की टक्कर से चार युवकों की मौत, मानवता हुई शर्मसार, कचरा वाहन में ले जाया गया शव