18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP के बड़े जैन मंदिर के पास बड़ा हादसा, आग ने मचाया तांडव, देखें वीडियो

Jain temple: अनूपपुर के अमरकंटक में स्थित देश के सांतवें और एमपी के दूसरे सबसे बड़े जैन मंदिर के पास एक बड़ा हादसा हुआ है, हादसे में दर्जन भर दुकानें जलकर खाक हो गईं।

2 min read
Google source verification
Major Fire accident in sarvodya Jain temple in amarkantak

Jain temple: मध्य प्रदेश के अनूपपुर में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां अमरकंटक की चोटी पर स्थित देश के सांतवें और एमपी के दूसरे सबसे बड़े सर्वोदय जैन मंदिर के पास आगजनी की घटना हुई है। सोमवार रात करीब 10:30 बजे इस भीषण आगजनी की घटना में 12 दुकानें जलकर खाक हो गईं। यह घटना जैन मंदिर के नजदीकी क्षेत्र की है, जहां प्लास्टिक बैग और कॉस्मेटिक से संबंधित दुकानें थीं। आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है। इस आगजनी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

स्थानीय लोगों का आरोप, जानबूझकर लगाई आग

स्थानीय लोगों का कहना है कि आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया। इससे दुकानें पूरी तरह जल गईं। हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह आग जानबूझ कर लगाई गई है। दुकानदारों ने भारी नुकसान की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आगजनी दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई साजिश है। घटना ने बाजार क्षेत्र के व्यापारियों में भय और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है। गुस्साए लोगों को प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि घटना की सच्चाई जल्द सामने लाई जाएगी।

यह भी पढ़े- 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार जनपद पंचायत सीईओ, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई

करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान, नहीं पहुंचा कोई जिम्मेदार

अनूपपुर जिला प्रशासन से दुकानदारों ने आगजनी से नुकसान के आंकलन की मांग की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां के छोटे-बड़े व्यावसायियों का करीब 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस भीषण हादसे के बाद भी अब तक प्रशासन की ओर से मौके पर कोई नहीं पहुंचा। यही कारण रहा कि गुस्साए व्यापारियों ने समय पर शिकायत के बादजूद देरी से आए दमकल वाहन को भी तोड़ दिया।