
Bribe Crime : मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस की सख्त कार्रवाई होने के बावजूद भ्रष्टाचार के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दमोह जिले में सामने आया है। यहां लोकायुक्त पुलिस ने जनपद पंचायत के सीईओ को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रिश्वत खोर अधिकारी पर पुलिस टीम की कार्रवाई जारी है।
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, जिले के पटेरा जनपद पंचायत सीईओ भूरा सिंह रावत के खिलाफ शिकायत मिली थी। ग्राम पंचायत कुटीर के सरपंच रामकुमार मिश्रा से गांव के निर्माण कार्यों के कमीशन के बदले भूरा सिंह ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसी को लेकर सरपंच ने सागर लोकायुक्त पुलिस के पास मामले की शिकायत की थी।
शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने पंचायत सीईओ पर नजर रखते हुए मंगलवार को भूरा सिंह रावत को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी पंचायत सीईओ पर रिश्वतखोरी के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Published on:
24 Dec 2024 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
