16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से स्वच्छ होगी नर्मदा : मुख्यमंत्री

31.५३ करोड के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया शिलान्यासकरंजिया, समनापुर एवं अमरपुर में खुलेगा कॉलेज

2 min read
Google source verification
Narmada will be clean from sewerage treatment plant: CM

Narmada will be clean from sewerage treatment plant: CM

डिंडोरी। शहर के नालों के द्वारा नर्मदा नदी में मिलने वाले मल-जल को रोकने के लिए 31 करोड़ 53 लाख की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जायेगा। इससे नर्मदा नदी में मिलने वाले मल-जल निकासी का उचित प्रबंध होगा और नर्मदा नदी का जल साफ और स्वच्छ रहेगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती के अवसर पर स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास एवं जिला स्तरीय अंत्योदय मेला कार्यक्रम में दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिंडोरी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से साफ हुए जल को खेतों में ड्रीप स्प्रिंकलर के द्वारा सिंचाई कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि पूजन सामग्री के लिए नर्मदा नदी के तटों में पूजन कुण्ड बनाये जायेंगे और प्लांट को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए निर्माण करने वाली संस्था को लगातार 10 वर्ष तक संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बढाने के लिए अध्यापकों के अलग-अलग संवर्गों का शिक्षा विभाग में संविलयन किया गया है। अब शिक्षा विभाग द्वारा मिलने वाली सारी सुविधाएं सभी शिक्षकों को मिलेगी। जिले में छात्र-छात्राओं को कॉलेज की पढाई करने के लिए जिले से बाहर नही जाना पड़ेगा। अब जिले के विकासखण्ड करंजिया, समनापुर एवं अमरपुर में एक-एक कॉलेज खोला जायेगा। इस दौरान महाविद्यालय डिंडोरी में आगामी सत्र से एम.कॉम. की कक्षाए प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश शासन द्वारा कक्षा 12 वीं में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को 70 प्रतिशत अंक लाने पर उनकी उच्च शिक्षा की पढाई करने का पूरा-पूरा प्रबंध किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा जयंती का पर्व अब पूरे धूमधाम तीन दिवस तक मनाया जायेगा, जो डिंडोरी नर्मदा महोत्सव के नाम से जाना जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि आगामी 2 जुलाई को 8 करोड़ पौधे लगाकर नर्मदा नदी के क्षेत्र को हरा-भरा किया जायेगा। जनपद पंचायत करंजिया और समनापुर में बनाये जा रहे बांध निर्माण के संबंध मे कहा कि किसानों की रजामंदी के अनुसार बांधों का निर्माण किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संकल्प भी दिलाया। कार्यक्रम को मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने भी संबोधित किया और जिले में कॉलेज खोलने की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। इस अवसर साधना सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योतिप्रकाश धुर्वे, नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, जन अभियान समिति के अध्यक्ष संजय साहू, अशोक अवधिया, राजेश वंशकार, जय सिंह मरावी, कृष्णलाल हस्तपुरिया, अखलाक कुरैशी, अनिल यादव, संतोष गुप्ता सहित डीआईजी आर के अरूसिया, कलेक्टर अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुग्रह पी सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।