
कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, पांच घायल
अनूपपुर। बिजुरी थाना के बेलिया छोट गांव के पास इनोवा कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार 62 वर्षीय हनुमान प्रसाद गुप्ता निवासी झिरिया टोला रामनगर की मौके पर मौत हो गई। नाती 23 वर्षीय दीपंकर केशरवानी घायल हो गया। वहीं कार में सवार लगभग 4 से अधिक लोग भी घायल हैं। घायलों को कोतमा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। बाइक सवार कोतमा से रामनगर की ओर आ रहे थे तभी मनेन्द्रगढ़ से तेज रफ्तार की कार ने टक्कर मार दी।
आए दिन हो रहे हादसे
तेज रफ्तार वाहनों के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इसमें लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं। तेज रफ्तार से दौडऩे वाले वाहनों में भारी वाहनों से लेकर छोटे चार पहिया व बाइक सवार शामिल हैं। शहर के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने कहा कि पुलिस दुर्घटना से बचाव के लिए हेलमेट चेकिंग आदि अभियान चलाती है लेकिन वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए कभी अभियान नहीं चलाती है। इसके चलते जिले में वाहन दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है।
एक माह में कई लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं
एक माह में कई लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं। पुलिस को अभियान चलाकर तेज रफ्तार से दौड़ रहे वाहनों पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि सड़क दुर्घटना पर रोकथाम लगाई जा सके। यह भी पढ़ें-छात्राओं के लिए होम साइंस का सपना अधूरा, कॉलेज के अभाव में प्रत्येक वर्ष हजारों छात्राएं शिक्षा से होती है वंचित
Published on:
16 Jun 2019 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
