24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, पांच घायल

बाइक सवार रामनगर की ओर जा रहा था

2 min read
Google source verification
one killed in road accident and five injured

कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, पांच घायल

अनूपपुर। बिजुरी थाना के बेलिया छोट गांव के पास इनोवा कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार 62 वर्षीय हनुमान प्रसाद गुप्ता निवासी झिरिया टोला रामनगर की मौके पर मौत हो गई। नाती 23 वर्षीय दीपंकर केशरवानी घायल हो गया। वहीं कार में सवार लगभग 4 से अधिक लोग भी घायल हैं। घायलों को कोतमा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। बाइक सवार कोतमा से रामनगर की ओर आ रहे थे तभी मनेन्द्रगढ़ से तेज रफ्तार की कार ने टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें-तालाब को संवारने उठे सैकड़ों हाथ, मां कंकाली सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने किया श्रमदान, देखें वीडियो

आए दिन हो रहे हादसे
तेज रफ्तार वाहनों के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इसमें लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं। तेज रफ्तार से दौडऩे वाले वाहनों में भारी वाहनों से लेकर छोटे चार पहिया व बाइक सवार शामिल हैं। शहर के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने कहा कि पुलिस दुर्घटना से बचाव के लिए हेलमेट चेकिंग आदि अभियान चलाती है लेकिन वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए कभी अभियान नहीं चलाती है। इसके चलते जिले में वाहन दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें-FATHER,S DAY: पिता की मौत के बाद खेलने की उम्र में खाकी वर्दी के साथ बड़ी जिम्मेदारी

एक माह में कई लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं

एक माह में कई लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं। पुलिस को अभियान चलाकर तेज रफ्तार से दौड़ रहे वाहनों पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि सड़क दुर्घटना पर रोकथाम लगाई जा सके। यह भी पढ़ें-छात्राओं के लिए होम साइंस का सपना अधूरा, कॉलेज के अभाव में प्रत्येक वर्ष हजारों छात्राएं शिक्षा से होती है वंचित

यह भी पढ़ें-सोन नदी में डूबा किशोर, देर शाम मिला शव

यह भी पढ़ें-बारिश के नजदीक आते ही जमकर हो रही रेत चोरी, माइनिंग टीम आने के पहले मिल जाती है सूचना