
भालू के हमले से युवक की मौत, जान बचाने के लिए काफी देर जद्दोजहद करता रहा युवक पर नहीं मिली मदद
अनूपपुर. मध्य प्रदेश के अनुपपुर में भालू के हमले से एक 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार को उसका क्षत विक्षत हालत में शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी लगते ही वन तथा पुलिस विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है। साथ ही, शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि, वन परीक्षेत्र जैतहरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम वीड में 16 मार्च की दोपहर ईट बनाने में मजदूरी कर रहा 35 वर्षीय कोमल सिंह पिता राम चरण सिंह गौड़ निवासी ग्राम आमाडाड थाना जैतहरी जो जंगल के किनारे स्थित तालाब में शौच करने बाद वापस आ रहा था, तभी झाड़ियों में छिपे एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि, हमले के दौरान अपने बचाव के लिए कोमल ने काफी देर तक भालू के साथ संघर्ष भी किया, लेकिन अपने तेज नुकीले नाखून और दातों से हमला कर भालू ने उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया।
समय पर मिल जाती मदद तो बच सकती थी जान
यही नहीं, युवक को गंभीर रूप से घायल करने के बाद भालू काफी देर तक उसी के पास बैठा रहा। इस दौरान उसे उचित मदद न मिलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर वन विभाग जैतहरी तथा थाना जैतहरी का स्टाफ मौके पर पहुंचा और जांच शुरु की। कोमल की मौत के बाद भालू शव को छोड़ कर जंगल की तरफ चला गया।
जान बचाने के लिए युवक ने किया था संघर्ष
प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, झाड़ियों से निकलकर जैसे ही भालू ने युवक पर हमला किया तो अपने बचाव में युवक ने भी भालू का जमकर मुकाबला किया। युवक के शव के आसपास भालू के शरीर के भी कई बाल मौजूद हैं। वहीं, मृतक के हाथों में भी भालू के बालों का गुच्छा मिला है। लेकिन, भालू के हमले से युवक बुरी तरह घायल हो गया था, जिसके बाद समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से उसने दम तोड़ दिया।
Published on:
16 Mar 2022 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
