30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्रम से निकली नवविवाहिता की सड़ी हुई लाश, कुछ दिन पहले घर वालों के खिलाफ होकर की थी यूपी के शख्स से शादी

-ड्रम में मिला नवविवाहिता का शव-शव की बदबू से पूरे क्षेत्र में फैली दुर्गंध-कुछ दिन पहले घर वालों के खिलाफ की थी लव मैरिज-होलिका दहन के दिन से गायब थी युवती-उत्तर प्रदेश का रहने वाला पति होली के दिन से फरार

2 min read
Google source verification
News

ड्रम से निकली नवविवाहिता की सड़ी हुई लाश, कुछ दिन पहले घर वालों के खिलाफ होकर की थी यूपी के शख्स से शादी

अनूपपुर. मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले के चचाई थाना इलाके में आने वाले ग्राम पंचायत देवहरा के बसंतपुर दफाई में रहने वाली कुसुम सिंह नामक 20 वर्षीय युवती की हत्या का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब गुरुवार की सुबह तलाश में जुटे युवती के परिजन को उसके घर में रखे एक ड्रम में उसकी बुरी तरह सड़ चुकी लाश मिली। शव की हालत इस कदर खराब थी कि, उसे पहचानना संभव नहीं था। साथ ही, उसपर कीड़े पड़ चुक थे। परिजन ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद तफ्तीश में पता लगा कि, शव कुसुम का ही है।


घटना की जानकारी लगते ही अनूपपुर एसडीओपी के साथ थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजन से शुरुआती पूछताछ के अनुसार, पुलिस ने बताया कि, कुछ दिनों पहले ही कुसुम ने जोधपुर नामक प्रतिष्ठान में रहने वाले प्रदीप सैनी उर्फ गोल्डी नामक युवक से प्रेम विवाह किया था। परिवार को युवक चारित्रिक तौर पर संदेहास्पद लगता था, इसलिए वो इस शादी के लिए तैयार नहीं था। ऐसे में कुसुम अपना घर छोड़कर उसी के साथ किराए के एक मकान पर रहने लगी थी। बताया जा रहा है कि, होलिका दहन की रात से ही युवती को इलाके में किसी ने नहीं देखा। साथ ही उसका पति भी उसी दिन से गांव से फरार है।

यह भी पढ़ें- दो ट्रकों में भीषण टक्कर, पीछे से आ रहा तीसरा ट्रक भी टकराया, कैबिन काटकर ड्राइवर और क्लीनर को निकाला


इस तरह हुआ मामले का खुलासा

परिवार का कहना है कि, कुसुम अपनी मर्जी से शादी करके गांव के ही एक मकान में किराए से रहने लगी थी। हालांकि, परिवार के लोग उससे नाराज थे लेकिन, लगातार उसपर नजर रखते थे। ऐसे में पिछले कई दिनों तक उसकी खबर नहीं लगी तो घर वालों ने उसे ढूंढना शुरु कर दिया। ऐसे में गुरुवार को उसी के घर से काफी तेज कुछ सड़ने की दुर्गंध आने लगी। इसपर परिजन के साथ साथ आसपास के लोगों को शक हुआ और उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो यहां रखे एक प्लास्टिक के ड्रम में युवती की लाश पड़ी थी।

यह भी पढ़ें- 9 बाइकों के साथ चोर गैंग गिरफ्तार, अलग अलग शहरों से इस शातिराना ढंग से करते थे चोरी


इलाके में फैली दुर्गंध

घटना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। तुरंत ही पुलिस के इस संबंध में सूचित किया गया। पुलिस तफ्तीश के अनुसार, लाश पानी या किसी अन्य रसायन में डूबने के कारण पूरी तरह फूल चुकी थी और लगभग गलने की स्थिति में थी। वहीं, उससे निकलने वाली दुर्गंध इतनी तेज थी कि, इलाके में काफी दूर तक फैल रही थी। पुलिस ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलकर किसी तरह शव को ड्रम से बाहर निकालकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


पति की तलाश में जुटी पुलिस

शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस को भी युवती की हत्या का शक उसके पति प्रदीप सैनी उर्फ गोल्डी पर हो रहा है। पुलिस तफ्तीश में ये भी पता चला है कि, आरोपी युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले का रहने वाला है। होली के दिन से ही वो भी गांव से गायब है। फिलहाल, पुलिस अब आरोपी पति को तलाशने की तैयारी कर रही है।