
अनूपपुर. अनूपपुर में सुबह-सुबह एक खेत में लव कपल के शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना जिले के जैतहरी थाना इलाके के वेंकटनगर गांव की है जहां सुबह-सुबह एक खेत में युवक-युवती की लाश मिलने की खबर लगते ही गांव में सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में खेत पर लोगों की भीड़ लग गई और लोगों ने पुलिस को खेत में शव मिलने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु की। मृतकों की शिनाख्त गांव के ही रहने वाले युवक-युवती के तौर पर हुई है जिनके बीच प्रेम संबंध होने का भी पता चला है। दोनों ने आत्महत्या की है या फिर उनकी हत्या की गई है पुलिस इसकी तफ्तीश में जुटी हुई है।
5 दिन से लापता थे दोनों
जानकारी के मुताबिक वेंकटनगर गांव की रहने वाली 15 साल की किशोरी का उसके ही पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। युवक दूर के रिश्ते में युवती का चाचा लगता था। दोनों 17 अक्टूबर की रात से लापता थे और उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी परिजन ने पुलिस में दर्ज कराई थी। काफी तलाश करने के बाद भी न तो परिजन और न ही पुलिस दोनों को खोज पाई थी और इससे पहले कि कोई दोनों को ढूंढ पाता दोनों के शव गांव के ही पास के एक खेत में पड़े मिले। सुबह-सुबह जब खेत के पास से गुजर रहे लोगों की नजर शवों पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत गांव में इस बात की सूचना दी। खबर आग की तरह फैली और कुछ ही देर में पुलिस के साथ साथ लोगों की भीड़ मौके पर लग गई।
आत्महत्या या हत्या ?
घर से 5 दिन से लापता प्रेमी युगल युवक-युवती की लाश संदिग्ध हालत में खेत से बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रेमी युगल ने आत्महत्या की है या फिर उनकी हत्या की गई है फिलहाल पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकता है। वहीं प्रेमी युगल के गांव के बाहर खेत में शव मिलने से गांव में चर्चाओं का दौर चल पड़ा है और लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं।
Published on:
23 Oct 2022 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
