28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदिरा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ : पहनाए आपत्तिजनक कपड़े, फिर कांग्रेसियों ने गंगाजल से किया शुद्धिकरण

शरारती तत्वों ने छेड़छाड़ करते हुए इंदिरा गांधी की प्रतिमा को आपत्तिजनक कपड़े पहना दिए थे। मूर्ति से अभद्रता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

2 min read
Google source verification
News

इंदिरा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ : पहनाए आपत्तिजनक कपड़े, फिर कांग्रेसियों ने गंगाजल से किया शुद्धिकरण

अनूपपुर. मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय पर स्थित इंदिरा तिराहे पर लगी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। शहर के शरारती तत्वों ने छेड़छाड़ करते हुए इंदिरा गांधी की प्रतिमा को आपत्तिजनक कपड़े पहना दिए थे। मूर्ति से अभद्रता की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई हैं। वहीं इस मामले में कांग्रेसियों द्वारा आपत्ति जताते हुए प्रतिमा का शुद्धिकरण कर उन्हें गंगा जल से नहलाकर, माला पहनाई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस कृत्य पर दुख जताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

आपको बता दें कि, शहर के प्रमुख इंदिरा तिराहे पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा की प्रतिमा के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस अभद्रता को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि, इस तरह का कृत्य करके अनूपपुर की शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नगर पालिका पार्षदों ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से इस मामले की जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- दो बकरियों ने दिया बच्चों को जन्म, दोनों की शक्लें इंसानों जैसी, वीडियो वायरल


सख्त कारर्वाई की मांग

वहीं, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा का शुद्धिकरण कर उन्हें गंगा जल से नहलाते हुए दौबारा से माला पहनाई। युवा कांग्रेस के साथ साथ नगरवासियों ने कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और तीन दिन के अंदर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- 10 करोड़ का भैंसा : 12 लाख रुपए महीना है इससे कमाई, सुरक्षा में तैनात रहते हैं बंदूकधारी