
चोरी और आर्म्स एक्ट के तीन आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर. बिजुरी पुलिस ने सोमवार को चोरी करने तथा धारदार चाकू चमकाते हुए लोगों की डराने की दो अलग अलग घटनाओं में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें चोरी की घटना को अंजाम दे रहे आरोपी 40 वर्षीय आफताब आलम उर्फ टीपू मुसलमान पिता मो. युसूफ मुसलमान निवासी घोड़ा दफाई बिजुरी तथा 25 वर्षीय अंकित सिंह पिता विन्धेश्वरी सिंह निवासी ग्राम सूखा ब्यौहारी हाल भालूगुडार बिजुरी को गिरफ्तार किया। जबकि चाकू चमकाने के मामले में 29 वर्षीय अद्रीलाल कोल पिता भैयालाल कोल निवासी खोंगापानी झगराखाड शामिल हैं। थाना प्रभारी अरूण पांडेय के अनुसार 9 जुलाई की सुबह सूचना मिली कि शीतल धारा सीडीएस के पीछे कुछ लोग चोरी कर रहे हैं। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सहित सहायक उपनिरीक्षक सुमित कौशिक, आरएन चौबे, प्रधान आरक्षक विनोद द्विवेदी, राहुल प्रजापति, अनिल सिंह ने मौके पहुंचकर आफताब आलम तथा अंकित को मौके से भागने के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से लोहे का रॉड, सरिया एवं अन्य सामग्री अनुमानित कीमत लगभग ३ हजार रूपए के समान जब्त किए गए। पुलिस के आने की सूचना पर आरोपी भागने लगे, जहां कॉलरी में तैनात सुरक्षा प्रहरियों ने दोनों को पकडऩे का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। जहां पुलिस ने अद्री को शीतलधारा के पास से चाकू सहित गिरफ्तार किया।
इधर 20 वर्ष से फरार वारंटी गिरफ्तार
अनूपपुर. बिजुरी पुलिस ने चोरी के प्रकरण में पिछले 20 वर्ष से फरार चल रहे स्थायी वारंटी भारत गोंड पिता लचक गोड निवासी घुनसुर थाना मानपुर जिला उमरिया हाल ग्राम नंदगांव बिजुरी को मुखबिर की सूचना पर बिजुरी से गिरफ्तार किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने स्थायी वारंटी के गिरफ्तारी के सम्बंध में टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है। 8 जुलाई को सूचना मिली कि भारत सिंह गोंड पोखरी की तरफ घूम रहा था, जहां सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अरूण पांडेय ने विशेष टीम जिसमें उपनिरीक्षक सुमित कौशिक, प्रधान आरक्षक उमेश तिवारी, विनोद द्विवेदी, महिला आरक्षक विकेश्वरी सिंह ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
Published on:
10 Jul 2018 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
