अनूपपुर। कोतवाली थाना से १० किलोमीटर दूर सकरा शासकीय उचित मूल्य की दुकान से १२ दिसम्बर की रात अज्ञात चोरो ने दुकान की लॉट को गैस कटर से काटकर उसमें रखे ६० क्विंटल गेहूं की बोरियों को भारी वाहन में लाद चुरा ले गए। जहां सोमवार को दुकान संचालक ने चोरी हुए अनाज की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई है। जिसमें पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध का जांच शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी अमर वर्मा ने बताया कि सेल्समैन द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें लगभग ६० क्विंटल गेहूं चोरी होने की जानकारी दी है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। बताया जाता है कि यह सिर्फ अनूपपुर थाना के कोतवाली का मामला ही नहीं है, जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की जानकारी के अनुसार पुष्पराजगढ़ के बसनिहा ग्राम पंचायत सहित अन्य एकाध पंचायत में चोरों ने दुकान के शटर काटकर उनमें गेहूं की चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें राजेन्द्रग्राम थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। विभागीय जानकारी के अनुसार १० दिसम्बर को सकरा शासकीय उचित मूल्य दुकान में वेयरहाउस गोदाम से राशन वितरण के लिए 75 क्विंटल गेहूं ट्रक से उतारा गया था। शनिवार को दुकान बंद थी। वहीं रविवार की रात पीडीएस गोदाम से चोरों ने वहां रखे 60 क्विंंटल गेहूं उठाकर वाहन में लोडकर फरार हो गए। यह दुकान रीवा-अमरकंटक मुख्य मार्ग के किनारे पंचायत भवन परिसर में संचालित है। बताया जाता है कि पंचायत भवन सुनसान जगह पर उसका फायदा चोरो द्वारा उठाते हुए आसानी से ६० क्विंटल गेहूं पार कर दिए। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि चोरो ने पिछले एक सप्ताह में तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें सभी दुकानों में गैस कटर से शटर की लॉक को काटते हुए सिर्फ गेहंू चोरी की घटना को अंजाम दिया है, जबकि गोदाम में अन्य अनाज पूर्ववत पाए गए हैं।[typography_font:18pt;" >---------------------------------------------------------------