
व्यापारी से लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने इस तरह पकड़ा
अनूपपुर। कोतमा थाना के जमुनिहा तिराहा पर बाइक सवारों द्वारा की गई लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर लूट के सामान और बाइक को जब्त करने की कार्रवाई की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पकड़ा। 21 जुलाई को सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जमानत नामंजूर कर जेल भेजा गया। थाना प्रभारी आरके बैस के निर्देशन में टीम में उपनिरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, एएसआई अरविन्द दुबे, आरक्षक कृपाल सिंह, शिवकुमार शामिल रहे।
बाइक ओवरटेक कर लूट की घटना को दिया था अंजाम
बताया जाता है कि 19 जुलाई को हरीश केवट के साथ जमुनिहा तिराहा पर तीन लोगों के द्वारा बाइक ओवरटेक कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। बाइक से हरीश केवट अकेले कोतमा बाजार से घर आ रहा था, तभी ग्राम जमुनिहा में रात करीब साढे 8 बजे गांव के गेंदलाल चौधरी, नीलचंद यादव एंव खेमलाल कोल द्वारा पीछे से आकर रास्ता रोकते हुए नगदी रकम 10 हजार दो सौ, कलई घडी, चंादी की अंगूठी एंव पर्स में एटीएम, पेन व आधार कार्ड सहित अन्य लूट लिया था। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। लूट की शिकायत हरीश केवट ने थाने में दर्ज कराई थी। यह भी पढ़ें-पुलिस द्वारा लाश दफनाने के बाद जानें परिजनों ने क्यों कब्र से बाहर निकाला शव
Published on:
22 Jul 2019 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
