27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में चोरी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार

आरपीएफ और जीआरपी ने की कार्रवाई

2 min read
Google source verification
Two women arrested for stealing in train

ट्रेन में चोरी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार

अनूपपुर. जीआरपी चौकी अनूपपुर प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा के अनुसार 8 अगस्त को ही रंजी वंगीश मैथ्यू निवासी महेन्द्रगढ़ ने पर्स सहित अन्य जरूरी दस्तावेज के चोरी सम्बंधित शिकायत चौकी में दर्ज कराई थी। जिसमें शिकायतकर्ताओं ने बताया कि ट्रेन क्रमांक 58221 चिरमिरी-चंदिया से अनूपपुर आ रहे थे, जहां सुबह 11.25 बजे रेलवे स्टेशन अनूपपुर में घुस रही ट्रेन में वह अपना सामान लेकर उतरने के लिए तैयार थी। तभी दो संदिग्ध महिलाओं ने अन्नू रंजी मैथ्यू की लेडिज पर्स जिसमें 20 हजार रूपए तथा कुछ चिल्लर सहित अन्य जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे चोरी कर लिए। रंजी वंगीश मैथ्यू ने संदेह के आधार पर दोनों महिलाओं का नाम पता पूछा तो दोनों ने अपना नाम 30 वर्षीय आशा बसोर पति राजू बसोर निवासी गोदरीपारा घुटरी दफाई चिरमिरी तथा दूसरी 35 वर्षीय ललिता बसोर पति पवन बसोर निवासी सलखा जिला सिंगरौली हाल मुकाम गोदरीपारा जिला कोरिया बताया। शिकायत के आधार पर जीआरपी निरीक्षक बृजेन्द्र मिश्रा सहित आरपीएफ प्रभारी आरपी सिंह के नेतृत्व में दल गठित कर दोनों महिलाओं को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन से ही खोजबीन कर पूछताछ के लिए चौकी ले आई। जहां महिला द्वारा चोरी करने की बात कबूल करते हुए चुराए गए 20 हजार रूपए सहित अन्य कागजी दस्तावेज पुलिस को सौंप दिया।
इधर अटेंडर से शराब जब्त
जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर 8 अगस्त को हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच क्रमांक बी 1 के अटेंडर 22 वर्षीय ललित कुमार सिन्हा निवासी ग्राम बिरेझर थाना बोरी जिला दुर्ग छग को गिरफ्तार करते हुए कंबल रखने वाली आलमारी से 5 नग शराब की बोतल जब्त करने की कार्रवाई की। जब्त किए गए शराब की कीमत लगभग 3340 रूपए आंकी गई है। बताया जाता है कि अटेंडर सम्पर्क क्रांति ट्रेन में अवैध रूप से शराब रखकर ले जा रहा है। सीआईबी अनूपपुर प्रभारी आरपी सिंह, रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर के प्रभारी ओमप्रकाश यादव के साथ जीआरपी चौकी प्रभारी बृजेन्द्र मिश्रा की संयुक्त टीम ने ट्रेन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 में आने पर बी 1 कोच को चेक किया जहां अटेंडर ललित कुमार मिला, जिससे पूछताछ पर उसके द्वारा आलमारी में 5 नग शराब की बोतल ले जाना बताया। शराब ले जाने के लिए लायसेंस की मांग की गई तो कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाया गया। पुलिस ने 5 बोतल 3.75 लीटर शराब जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चौकी ले आई।