
बेलगाम दौड़ते ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, 2 की स्पॉट पर मौत, 1 ने इलाज के दौरा दम तोड़ा
मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि, यहां रोजाना सड़क हादसों में दर्जनों लोग अपनी जान गवा रहे हैं। ताजा दर्दनाक सड़क हादसा मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में हुआ है। यहां सड़क पर दौड़ते बेलगाम हाइवा ट्रक और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 2 बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि की एक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तौड़ दिया।
आपको बता दें कि, जिले के बिजुरी से कोठी जाने वाले मार्ग पर ग्राम के क्योटार तिराहे पर बाइक और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान 45 वर्षीय लालन पाव निवासी सजाटोला, 50 वर्षीय रामा बैगा वासी बहेराबन्ध के रूप में हुई है। एक गंभीर रूप से घायल जिसे 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। हालांकि, घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
परिजन ने सड़क पर किया जाम
घटना के बाद नाराज ग्रामीणों और परिजन ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। उनकी मांग है कि, हाइवा ट्रक मालिक मौके पर पहुंच कर मृतकों के परिवारों को सहायता राशि दे। वहीं, मौके पर बिजुरी रामनगर थाना पुलिस समेत राजस्व की टीम भी पहुंच गई है। मामले को लेकर एसडीओपी कोतमा कीर्ती बघेल का कहना है कि, परिजन को समझाइश दी जा रही है। मौके पर थाना रामनगर प्रभारी, बिजुरी प्रभारी समेत जिले का स्टाफ मौजूद है। जल्द ही परिजन को समझा कर मामला शांत कराया जाएगा।
Published on:
11 Feb 2023 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअनूपपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
