27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2022 में 86 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त, 118 दिन रहेगा सर्वार्थ-अमृत सिद्धि योग

दो दिन गुरु पुष्य और दो दिन रवि पुष्य योग रहेगा। साथ ही इस साल शादियों के भी खूब मुहूर्त हैं और 86 दिन शहनाई गूंजेंगी।

2 min read
Google source verification
shubh.jpg

अशोकनगर. साल 2022 विशेष मुहूर्तों से भरा हुआ है, इसमें 365 दिन में से 118 दिन सर्वार्थ सिद्धि योग व अमृत सिद्धि योग रहेंगे। इसके अलावा दो दिन गुरु पुष्य और दो दिन रवि पुष्य योग रहेगा। साथ ही इस साल शादियों के भी खूब मुहूर्त हैं और 86 दिन शहनाई गूंजेंगी।

शहर के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित किशनलाल मिश्र के मुताबिक सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग को ज्यादातर कार्यों के लिए विशेष शुभ माना जाता है। साल 2022 में 95 दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और 23 दिन अमृत सिद्धि योग रहेगा, हर माह आठ से 10 दिन तो यह विशेष योग हैं ही, वहीं जून माह में सबसे ज्यादा 15 दिन सर्वार्थ-अमृत सिद्धि योग रहेगा। वहीं 10 अप्रेल व 8 मई को रवि पुष्य योग और 28 जुलाई व 25 अगस्त को गुरु पुष्य योग रहेगा, जिन्हें खरीदारी के लिए विशेष शुभ दिन माना जाता है।

यह भी पढ़ें : ये पर्यटन स्थल फ्री में देंगे आपको भरपूर मजा

इस साल 86 दिन शादियों के मुहूर्त
इस साल शादियों के भी 86 दिन मुहूर्त रहेंगे। इसमें सबसे ज्यादा मई माह में 19 व जून में 18 दिन शादियों के मुहूर्त हैं। 15 जनवरी से ही शादियों के मुहूर्त शुरू हो जाएंगे। हालांकि पंडित किशनलाल मिश्र का कहना है कि शादियों के सभी मुहूर्त की जानकारी नवसंवत्सर पर शुरू होने वाले पंचांग से तय हो पाएगी, इससे विवाह मुहूर्तों के दिनों की संख्या घट-बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें : कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत तो गांव के 71 लोगों ने मुंडवाया सिर

करीला पहुंचे एक लाख लोग, 30 हजार चंदेरी
लोगों में नए साल का उत्साह जोरों पर रहा। किसी ने भगवान के दर्शन कर नए साल के पहले दिन की शुरुआत की, तो किसी ने परिवार व मित्रों के साथ पर्यटन स्थलों पर पहुंचकर नया साल मनाया। सबसे ज्यादा करीब एक लाख लोग करीला पहुंचे तो वहीं 30 हजार लोग चंदेरी पहुंचे। करीब तीन हजार लोग जैन तीर्थ थूवोनजी पहुंचे। जहां इन यादगार पलों को कैमरे में कैद करने दिनभर सेल्फी का दौर जारी रहा।