7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रीगण ध्यान दें! 42 दिनों तक रेल रूट पर बढ़ेगा ट्रैफिक, 15 ट्रेनों को मिलेगा रास्ता

MP News: बीना-गुना रेल रूट पर अगले 42 दिन यात्री होंगे हैरान, 15 बड़ी ट्रेनें अचानक इस रास्ते से दौड़ेंगी। दिल्ली, हरिद्वार, चेन्नई और मुंबई तक बनेगा रेल जाम।

2 min read
Google source verification
bina-guna rail route traffic 42 days 15 train mp news

bina-guna rail route traffic 42 days 15 train (Patrika.com)

Bina-Guna Rail Route Traffic: रेल रूट पर अचानक ट्रेनों का ट्रैफिक बढ़ेगा, यहां से अतिरिक्त ट्रेनें निकाली जाएंगी। इस दौरान जिले से दिल्ली, हरिद्वार व चेन्नई एवं मुम्बई की ट्रेनें निकलेंगी। बीना-गुना रूट पर 42 दिन तक दिल्ली-भोपाल रेल रूट सा नजारा होगा।

पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के मुताबिक उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर वॉशेबल एप्रन हटाया जाना है। इसकी जगह पर नई गिट्टी रहित पटरी बिछाने का काम किया जाएगा। इससे 25 नवंबर से 8 जनवरी तक बीना-झांसी-ग्वालियर रूट की 14 ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं दो ट्रेनों को रिशेड्यूल कर 90 मिनट देरी से चलाया जाएगा। इसके अलावा 25 ट्रेनों को रास्ता बदलकर निकाला जाएगा, जिनमें से 15 एक्सप्रेस ट्रेन जिले के रेल रूट से होकर निकलेंगी। (MP News)

इस रूट से यह ट्रेन निकाली जाएंगी

  • ट्रेन 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दिनांक 28 नवंबर से 6 जनवरी तक और ट्रेन 22456 कालका-साईनगर शिरडी 27 नवंबर 4 जनवरी तक मथुरा, बयाना, सोगरिया, रुठियाई, बीना के रास्ते चलेगी।
  • ट्रेन 12214 दिल्ली सराय रोहिल्ला- यशवंतपुर 1 दिसंबर से 5 जनवरी तक और 12754 हजरत निजामुद्दीन-नांदेड़ 26 नवंबर से 7 जनवरी तक मथुरा, बयाना, सोगरिया, रुठियाई, बीना के रास्ते चलेगी।
  • ट्रेन 16318 श्री माता वैष्णो देवी कटरा कन्याकुमारी 24 नवंबर से 5 जनवरी तक और 20494 चंडीगढ़-मदुरै 28 नवंबर से 5 जनवरी तक मथुरा, बयाना, सोगरिया, रुठियाई, बीना के रास्ते चलेगी।
  • ट्रेन 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल 25 नवंवर से 6 जनवरी तक और 16788 श्री माता वैष्णो देवी कटरा तिरुनेलवेली 27 नवंबर से 1 जनवरी तक मथुरा, बयाना, सोगरिया, रुठियाई, बीना से चलेगी।
  • ट्रेन 14314 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 29 नवंबर से 3 जनवरी तक और 14320 बरेली-इंदौर 26 नवंबर से 7 जनवरी तक ग्वालियर, गुना, बीना के रास्ते चलेगी।
  • 12162 आगरा कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 29 नवंबर से 3 जनवरी तक और 22706 जम्मू तवी-तिरुपति 28 नवंबर से 2 जनवरी तक और 12752 जम्मू तवी-नांदेड़ 30 नवंबर से 4 जनवरी तक ग्वालियर, गुना, बीना के रास्ते चलेगी।
  • ट्रेन 22408 हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर 25 नवंबर से 6 जनवरी और 11078 जम्मू तवी-पुणे 24 नवंबर से 7 जनवरी तक ग्वालियर, गुना, बीना के रास्ते चलेगी।