18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP भाजपा ने मप्र में इस शख्स के खिलाफ दर्ज कराई FIR, पढें पूरी खबर

- बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष से जुडा़ है पूरा मामला

3 min read
Google source verification
jaibhan_singh_pawaiya-2.png

,,

एक ओर जहां कर्नाटक में बजरंग बली को लेकर विवाद छिडा हुआ था, वहीं कर्नाटक चुनाव के रिजल्ट के दिन ही एक शख्स द्वारा बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी बात कह दी गई कि जिसके बाद मप्र भाजपा की ओर से उस शख्स पर मुंगावली थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है।

आरोप है कि इस शख्स द्वारा पूर्व मंत्री व महाराष्ट्र के प्रभारी जयभान सिंह पवैया के बारे में भ्रामक, तथ्य हीन, झूठी जानकारी डाली गई थी। जिसके साथ ही समस्त बजरंग दल समुदाय, भाजपा संगठन में वैमनस्यता की भावनाएं भड़काने एवं पवैया की छवि को धूमिल करने, उनका अपमान कर लोक शांति भंग करने के साथ ही पवैया की मानहानि का काम भी किया गया।

इस पूरे मामले में जो आरोपी सामने आ रहा है उसका नाम अंशुल सेन बताया जा रहा है। जिसके द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर कुछ ऐसी गलत जानकारी डाली गई, जिस पर भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी कड़ी आपत्ति जताते हुए मुंगावली थाने में मामला दर्ज कराया। आरोपी अंशुल सेन ग्राम बढ़ोली का निवासी बताया जाता है।

ये पूरा मामला भाजपा के वरिष्ठ नेता और बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया से जुडा हुआ है। आरोपी अंशुल सेन द्वारा मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया को लेकर अपने फेसबुक पेज पर लिखा गया था कि बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया छोड़ेंगे भाजपा। इसके साथ ही पवैया को टैग करते हुए आरोपी ने अंग्रेजी भाषा में लिखा जय भान सिंह पवैया।

भाजपा की ओर से आई शिकायत के बाद आरोपी अंशुल सेन के खिलाफ पुलिस द्वारा एफआइआर दर्ज करते हुए मामले को विवेचना में ले लिया गया है। आरोप है कि आरोपी अंशुल सेन द्वारा पूर्व मंत्री व बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जो वर्तमान में महाराष्ट्र के प्रभारी हैं, जयभान सिंह पवैया के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अंशुल सेन निवासी ग्राम बढ़ोली द्वारा भ्रामक, तथ्य हीन, झूठी जानकारी डाली गई। इस पूरे मामले को लेकर भाजपा की ओर से आरोपी अंशुल सेन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।

इसी के चलते भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी की इस शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 499,504, 505 (2) भादवि का मामला दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले के संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी का कहना है कि बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भान सिंह पवैया के विरुद्ध आरोपी अंशुल सेन द्वारा दिनांक 13 मई 2023 को टिप्पणी की गई थी। जिसमें पवैया की मानहानि की गई है।

पीएम, सीएम, डीएम हिंदू ही बनेगा- तोगडिया

NIA-ATS Raid में पकड़े गए आतंकियों का बड़ा कबूलनामा

दिग्विजय सिंह का भाजपा पर बड़ा हमला, बोले अब सेंट्रल इंडिया में भी हो जाएगा सफाया- देखें वीडियो

कर्नाटक चुनावों के नतीजों के बाद प्रवीण तोगडिया का भाजपा को वेकअप कॉल

हिंदू लड़कियों को कन्वर्ट कर मुस्लिम बना रहे हिज्ब-उत-तहरीर के आतंकी, CM बोले- केरल स्टोरी MP में नहीं बनने देंगे

Big Political game in MP- अपनी ही पार्टी के नेता बन रहे परेशानी !