Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था शिलान्यास, 6 साल बाद भी नहीं खुला संस्कृत विद्यालय!

Sanskrit school: धार्मिक शिक्षा को बढ़ावा देने की तमाम घोषणाओं के बावजूद चंदेरी में संस्कृत विद्यालय की स्थापना आज तक अधूरी है, जिससे छात्र और स्थानीय लोग शिक्षा के इस अवसर से वंचित हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Despite foundation stone of Sanskrit school was laid by Jyotiraditya Scindia in 2019 there is no progress in the work in Chanderi MP News

ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा 6 साल पहले किया था शिलान्यास (फोटो सोर्स- ज्योतिरादित्य सिंधिया एक्स हैंडल)

MP News: मप्र सरकार धार्मिक साहित्य, संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश भर में कई प्रयास कर रही है, ताकि धार्मिक साहित्य के क्षेत्र में छात्र अपना अच्छा कॅरियर तैयार कर सकें। चंदेरी क्षेत्र में वर्ष 2019 में संस्कृत विद्यालय (Sanskrit school) की नींव क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने रखी थी और उन्होंने संस्कृत विद्यालय भवन का शिलान्यास भी किया था, किंतु विडंबना है कि आज तक उस प्रक्रिया को अमली जामा नहीं पहनाया गया और न ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई आगे बढ़ी है, जिससे आज तक क्षेत्र के लोगों को इस विद्यालय का लाभ नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़े- PAIR Scheme: आइआइटी इंदौर को 100 करोड़ का अनुदान, डीएवीवी को मिलेंगे 30 करोड़ रुपए

केंद्रीय मंत्री सिंधिया को लिखा पत्र

ग्वालियर निवासी नरेंद्र पुरोहित ने एक बार फिर क्षेत्रीय सांसद से पत्राचार कर संस्कृत विद्यालय खोले जाने का आग्रह किया है। वर्ष 2019 में क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सिद्ध क्षेत्र सकल कुड़ीधाम के परिसर में संस्कृत विद्यालय के खोले जाने का शिलान्यास किया था, जहां शिलान्यास पट्टिका के अनुसार 6 मार्च 2019 में महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान मप्र के तत्वाधान में शासकीय सदुरु कविस्वर शरण संस्कृत विद्यालय की स्थापना सकल कुड़ीधाम विद्यालय के भवन का भूमि पूजन किया था, लेकिन ६ वर्ष बीतने के बाद भी विद्यालय प्रारंभ करने की दिशा में कोई समुचित कदम नहीं उठाया गया है।